MP Board Exam: मध्य प्रदेश में 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का विस्तृत टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. प्रदेश में इस बार 18 लाख से ज्यादा विद्यार्थी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे. इस बार एक मार्च से बोर्ड परीक्षाएं आयोजित होने जा रही है, जिसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं.
Trending Photos
MP Board Exam: आकाश द्विवेदी/भोपाल। मध्य प्रदेश में 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए जरूरी खबर है, प्रदेश में एमपी बोर्ड परीक्षाओं का ऐलान हो गया है. स्कूल शिक्षा विभाग ने परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. खास बात यह है कि इस साल भी मार्च में ही बोर्ड की परीक्षाएं होगी, क्योंकि पिछले साल कोविड के चलते फरवरी महीने में बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराई गई थी, लेकिन अब कोविड खत्म होने के बाद पुराने पेटर्न पर मार्च में ही परीक्षाएं आयोजित कराई जा रही हैं.
1 से 31 मार्च तक होगी परीक्षाएं
बताया जा रहा है कि पहले एमपी बोर्ड ने फरवरी में परीक्षा कराने का निर्णय लिया था, लेकिन बाद में स्कूल शिक्षा विभाग की बैठक के बाद फैसला बदल दिया गया और अब पुराने पेटर्न पर मार्च में ही परीक्षाएं होगी, बैठक के बाद बोर्ड परीक्षाओं की नई तारीख जारी कर दी गई है. अब एमपी बोर्ड (MP Board) 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 1 से 31 मार्च तक आयोजित की जाएगी.
18 लाख से ज्यादा विद्यार्थी होंगे शामिल
दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा में इस बार 18 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगे. वहीं इससे पहले 13 से 28 फरवरी तक प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी होगी. प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी बोर्ड परीक्षाएं समय से आयोजित कराई जा रही हैं. बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं के लिए बोर्ड की साधारण सभा की बैठक हुई थी, जिसमें कुछ सदस्यों का मानना था कि फरवरी में परीक्षाएं शुरू होने से विद्यार्थियों को पढने का समय नहीं मिल पाता है. इसके साथ ही प्रदेश के कई स्कूलों में कोर्स भी अधूरा रह जाता है, जिसका खामयाजा बच्चों को भुगतना पड़ता है. इसके बाद बोर्ड ने अपना फैसला बदल लिया.
पहले क्या थे आदेश
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 3 अक्टूबर को एक आदेश जारी किया था, जिसमें बताया गया था कि हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षाएं फरवरी से शुरू होंगे. इस आदेश में बताया गया था कि दोनों कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाएं 13 फरवरी से 25 मार्च 2023 के बीच और लिखित परीक्षाएं 15 फरवरी से 20 मार्च 2023 के बीच आयोजित कराई जाएंगी.
ये भी पढ़ेंः Air Pollution: MP के कई शहरों की हवा खराब, सांस लेने में होगी दिक्कत!