MP BJP Mayor Candidate List: इंदौर से पुष्यमित्र भार्गव का नाम लगभग तय, रतलाम और ग्वालियर में मंथन जारी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1220549

MP BJP Mayor Candidate List: इंदौर से पुष्यमित्र भार्गव का नाम लगभग तय, रतलाम और ग्वालियर में मंथन जारी

मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के लिए लंबे इंतजार के बाद बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की, जिसमें 13 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया.

MP BJP Mayor Candidate List: इंदौर से पुष्यमित्र भार्गव का नाम लगभग तय, रतलाम और ग्वालियर में मंथन जारी

इंदौर: मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के लिए लंबे इंतजार के बाद बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की, जिसमें 13 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया. दिल्ली में अमित शाह के साथ मीटिंग के एक दिन बाद मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने नगर निगम के महापौर के चुनाव के लिए 16 में से 13 प्रत्याशी के नाम पर ही मुहर लगाई. इससे पहले कांग्रेस अपने 15 प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी थी.इसके बाद आज भाजपा महापौर प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर सकती है. 

बीजेपी की दूसरी सूची में इंदौर से नाम तय बताया जा रहा है,लेकिन अभी तक रतलाम और ग्वालियर को लेकर मामला अधर में बताया जा रहा है. इंदौर के महापौर के लिए भाजपा जल्द ही पुष्यमित्र भार्गव का नाम घोषित कर सकती है. बता दें पुष्यमित्र भार्गव आरएसएस से जुड़ा नाम हैं. उनका महापौर टिकिट लगभग फाइनल बताया जा रहा है. रतलाम ओर ग्वालियर में नामों को लेकर मंथन जारी है. इस बीच सरकार के मंत्री तुलसी सिलावट और प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा जीतू जिराती ने एलान से पहले ही बधाई भी दे दी है. 

महिला पंचायत का महाफैसला: त्रिस्तरीय चुनाव में साबित होगा मिसाल, प्रस्ताव हुआ पास

रतलाम से अशोक पोरवाल और ग्वालियर से सुमन शर्मा/हेमलता भदौरिया के नाम पर चर्चा है. अब तक जारी 13 प्रत्याशियों के नाम पर नजर डालें तो इनमें चार ब्राह्मण चेहरे हैं. बताया जा रहा है कि इसी के चलते ग्वालियर में पार्टी क्षत्रिय प्रत्याशी पर विचार कर रही है. इस पर आज निर्णय होने की संभावना है, जिसके बाद नाम घोषित हो जाएंगे. ये हैं बीजेपी प्रत्याशियों की पहली सूची

भोपाल- मालती राय 
मुरैना-मीना जाटव 
सागर-संगीता तिवारी 
रीवा-प्रबोध व्यास 
सतना-योगेश ताम्रकार 
सिंगरौली-चंद्रप्रताप विश्वकर्मा 
जबलपुर-डॉ. जितेंद्र जामदार 
कटनी-ज्योति दीक्षित 
छिंदवाड़ा-अनंत धुर्वे 
खंडवा-अमृता यादव 
बुरहानपुर-माधुरी पटेल 
उज्जैन-मुकेश टटवाल 
देवास-गीता अग्रवाल 

निकाय चुनाव की तारीखें
निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 18 जून तक चलेगी. नामांकन के बाद 20 जून को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. इसके बाद नाम वापस लेने के लिए 22 जून तक का समय मिला है. साथ ही इसी तारीख को चुनाव चिन्ह का आवंटन भी किया जाएगा. एमपी निकाय चुनाव 2022 के पहले चरण का मतदान 6 जुलाई को होगा. वहीं दूसरे चरण के लिए 13 जुलाई को वोट डाले जाएंगे. 17 और 18 जुलाई को चुनाव नतीजों का ऐलान कर दिया जाएगा.

Trending news