MP Assembly Election 2023: बुंदेलखंड की इस सीट पर यूपी की पार्टियों ने बीजेपी को दी टक्कर, समझें समीकरण
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1916955

MP Assembly Election 2023: बुंदेलखंड की इस सीट पर यूपी की पार्टियों ने बीजेपी को दी टक्कर, समझें समीकरण

MP Election: बुंदेलखंड की टीमकगढ़ सीट पर सभी की निगाहें टिकी हुई है. जिले के जतारा विधानसभा सीट की बात करें तो इस सीट पर वर्तमान में बीजेपी का कब्जा है. 

 

MP Assembly Election 2023: बुंदेलखंड की इस सीट पर यूपी की पार्टियों ने बीजेपी को दी टक्कर, समझें समीकरण

Jatara Vidhan Sabha Seat: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. ऐसे में राजनीतिक दल एक-एक विधानसभा सीट पर तैयारियों में जुटे हैं.वहीं बुंदेलखंड की टीमकगढ़ सीट पर सभी की निगाहें टिकी हुई है. जिले के जतारा विधानसभा सीट की बात करें तो इस सीट पर वर्तमान में बीजेपी का कब्जा है.यहां से हरिशंकर खटीक विधायक हैं.आईये जानते हैं इस सीट का पूरा समीकरण...

वोटर्स के आंकड़े और जातिगत समीकरण
जतारा विधानसभा सीट के वोटर्स की बात करें तो 2018 चुनाव के मुताबिक यहां कुल मतदाताओं की संख्या 2,14,289 है, जिसमें 1,01,697 महिला मतदाताओं की संख्या और 1,12, 588 के करीब पुरुष मतदाताओं की संख्या है. जतारा विधानसभा के जातिगत समीकरण की बात करें तो ये सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है.इसके अलावा यहां यादव, ठाकुर, जैन, और ब्राह्मण वर्ग के वोटर्स अहम भूमिका निभाते हैं.  

जतारा विधानसभा सीट का राजनीतिक इतिहास
जतारा विधानसभा सीट मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में आती है. जिले के तहत 3 विधानसभा सीटें आती हैं.इस सीट पर वर्तमान में बीजेपी का कब्जा है.1990 से लेकर अब तक 5 बार बीजेपी को इस सीट से जीत मिल चुकी है.2018 में हरिशंकर खटीक को बड़ी जीत मिली थी. चुनाव में खटीक को 63,315 वोट हासिल हुए थे. जबकि महानदल को 26600 वोट मिले थे. SP को 21040 और BSP को 18349 वोट मिले थे. बता दें कि 2018  चुनाव में कांग्रेस की ओर से जतारा विधानसभा सीट से प्रत्याशी नहीं उतारे गए थे. 2018 में कुल 12 प्रत्याशी चुनावी समर में उतरे थे. साल 2013 में कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश कुमार अहिरवार ने बीजेपी प्रत्याशी हरिशंकर खटीक को 233 मतों से हराया था.

यह भी पढ़ें:  MP Assembly Election 2023: इस सीट पर 25 साल से BJP का कब्जा,1998 के बाद से कांग्रेस को नहीं मिली जीत

जतारा विधानसभा चुनाव का अब तक का परिणाम 
2018-हरिशंकर खटिक (भाजपा)
2013-अहिरवार दिनेश कुमार (INC)
2008-खटिक हरिशंकर (भाजपा)
2003-सुनील नायक (भाजपा)
1998-सुनील नायक  (भाजपा)
1993-अखण्ड (INC)
1990-कुंवर सुरेंद्र प्रताप सिंह (बेबी राजा) (भाजपा)
1985-ठाकुर दास यादव (INC)
1980-स्वामी प्रसाद पादरी (IND)
1977-अखण्ड प्रताप सिंह (JNP) 

Trending news