इंफाल से राजस्थान देना थी डिलेवरी, MP पुलिस ने घेर लिया, 20 करोड़ रुपए की ब्राउन शुगर जब्त
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1679718

इंफाल से राजस्थान देना थी डिलेवरी, MP पुलिस ने घेर लिया, 20 करोड़ रुपए की ब्राउन शुगर जब्त

मध्यप्रदेश के मंदसौर की शामगढ़ पुलिस ने ड्रग्स की एक बड़ी खेप को पकड़ा है.

इंफाल से राजस्थान देना थी डिलेवरी, MP पुलिस ने घेर लिया, 20 करोड़ रुपए की ब्राउन शुगर जब्त

मनीष पुरोहित/मंदसौर: मध्यप्रदेश के मंदसौर की शामगढ़ पुलिस ने ड्रग्स की एक बड़ी खेप को पकड़ा है. पुलिस ने नार्थ ईस्ट इंफाल से राजस्थान के प्रतापगढ़ ले जाई जा रही 20 करोड़ की ब्राऊन शुगर (हेरोइन) जब्त की है.  इस मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. 

बता दें कि एएसपी गरोठ महेंद्र तारनेकर ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी को रोकने के लिए कार्रवाई की जा रही थी. इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि राजस्थान पासिंग पर एक ट्रक में बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर की तस्करी की जा रही है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है. 

Shivraj Cabinet Meeting: शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

ट्रक किया जब्त
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मेलखेडा से गरोठ रोड पर ग्राम संकरिया खेडी के पास, 08 लाईन अण्डर ब्रिज के पास से एक टाटा कम्पनी के ट्रक जिसक नंबर RJ06 GB 5818 के चालक आरोपी कालू सिंह पिता जालम सिंह भाटी ग्राम नेतडा थाना कडवड जिला जोधपुर (राजस्थान) के द्वारा ट्रक के कैबिन में खुफिया तरीके से छिपाकर ले जाई जा रही अवैध मादक पदार्थ हेरोइन के कुल चार पैकेट जब्त किए.  इन चार पैकेट की कीमत करीब 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

3 लोगों के नाम सामने आए है
पुलिस की कार्रवाई के दौरान आरोपी से जब पूछताछ की गई तो उसके 3 अन्य साथियों के नाम भी सामने आए हैं. जिसमें पुलिस ने उनके खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया है.  चारों ही आरोपी राजस्थान के निवासी है. अब पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Trending news