mp news-मंदसौर में एक पिता ने अपनी बेटी के प्रेम विवाह से आहत होकर उसका क्रियाकर्म कर दिया. बेटी ने परिवार के खिलाफ जाकर लव मैरिज की थी.
Trending Photos
madhya pradesh news-मंदसौर के बादपुर गांव में अनोखा और संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां परिवार के खिलाफ जाकर युवती ने लव मैरिज कर ली. इस घटना से आहत होकर परिवार ने अपनी जिंदा बेटी का क्रियाकर्म कर दिया. परिवार ने इसके लिए शोक पत्रिकाएं छपवाई, और लोगों को भी बुलाया. परिवार के लोगों ने पहले युवती की शादी युवक से तय की थी, लेकिन बाद में उन्होंने किसी कारण से रिश्ता तोड़ दिया था.
बाद में बेटी उसी लड़के के साथ भाग गई, इससे पिता आहत हो गया.
परिवार ने किया गोरनिया कार्यक्रम
बेटी के इस फैसले के असहमति जताते हुए नाराज परिजनों ने रविवार को उसका गोरनिया कार्यक्रम आयोजित किया. इसके लिए परिवार ने बेटी की मौत का शोक पत्र छपवाया, इसके बाद लोगों को कार्यक्रम में भोजन कराया. जानकारी के अनुसार 16 दिसंबर के दिन युवती घर से भाग गई थी. परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी.
युवती ने की शादी
परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस युवती और उसके प्रेमी को खोजकर थाने ले गई थी. जहां यहां युवती ने अपने बयान में कहा कि 'मैं प्रेमी के साथ ही रहना चाहती हूं. ये फैसला मेरा स्वयं का है। मैंने शादी भी कर ली हैं'. 'मैं बालिग हूं,अपने प्रेमी के साथ रहना मेरा अपना निर्णय है'. अपनी बेटी के इस बयान से पिता आहत हो गए.
पहले हुई थी सगाई
युवती के पिता ने कहा कि मैंने बेटी की सगाई समाज के युवक के साथ ही की थी, लड़के वालों ने रकम भी चढ़ाई थी. लेकिन वे लोग शादी की जल्दी कर रहे थे. इस पर मैंने कहा था-अगली फसल आने पर शादी कर देंगे. इसी बात को लेकर लड़के वालों ने रिश्ता तोड़ दिया और चढ़ाए हुए गहने भी वापस ले गए थे.
'बेटियां मां-बाप का मान नहीं रखतीं'
बेटी के इस फैसले से आहत हुए पिता ने कहा कि-मां-बाप बेटी का पालन पोषण करते हैं, पढ़ाते-लिखाते हैं और बेटियां मां-बाप का मान सम्मान नही रखती. यही कारण है कि हमने अपनी जिंदा बेटी का क्रियाकर्म किया, ताकि आगे कोई भी लड़की अपने परिजनों की इज्जत मिट्टी में न मिला सके.
हाल ही में सामने आया था ऐसा मामला
यह मंदसौर जिले का तीसरा मामला है, इसके पहले ऐसे दो और मामले सामने आ चुके हैं. ऐसा ही मामला पिछले महीने दलावदा गांव से सामनें आया था. जहां एक युवती ने 12 नवंबर को घर से भागकर दूसरे गांव के लड़के से शादी कर ली थी. युवती की 2 महीने बाद शादी होनी थी. नाराज परिजनों ने भी उसका गोरनी कार्यक्रम कर क्रियाकर्म किया था.