मंत्री को हराने वाले विधायक की बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब, जानें क्या है वजह
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2616479

मंत्री को हराने वाले विधायक की बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब, जानें क्या है वजह

mp news-श्योपुर की विजयपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है. ग्वालियर हाईकोर्ट ने विधायक को नोटिस जारी कर जारी जवाब मांगा है. उपचुनाव में झूठा शपथ पत्र दाखिल करने का आरोप लगाया गया है. 

 

 मंत्री को हराने वाले विधायक की बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब, जानें क्या है वजह

madhya pradesh news-विजयपुर उपचुनाव में मंत्री को हराने वाले विधायक मुकेश मल्होत्रा की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है. ग्वालियर हाईकोर्ट ने उन्हें नोटिस जारी किया है, उन पर चुनावी हलफनामे में अपराधिक प्रकरण की जानकारी छुपाने का आरोप है. इस मामले में उन्हें नोटिस जारी कर जबाव मांगा है. 

साथ ही उपचुनाव को शून्य घोषित करने की भी मांग की गई है. 

क्या है मामला
दरअसल, श्योपुर की विजयपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा के उप चुनाव मे झूठा शपथ पत्र देने के खिलाफ पूर्व वन मंत्री रामनिवास रावत ने ग्वालियर हाईकोर्ट मे याचिका दायर की है. पूर्व मंत्री रामनिवास रावत ने ग्वालियर हाईकोर्ट की सिंगल बेंच में विजयपुर से कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा पर उपचुनाव में अपने शपथ पत्र मे खुद पर दर्ज हुए आपराधिक मामलों की जानकारी छुपाते हुए, कांग्रेस विधायक ने 6 महीने की हुई जेल मे सजा काटने सहित कई अपराध से जुड़ी हुई कई जानकारियां छुपाने को लेकर याचिका लगाई है. 

याचिका पर हुई सुनवाई
पूर्व मंत्री रामनिवास रावत की याचिका की सुनवाई करते हुए ग्वालियर हाईकोर्ट ने विजयपुर से कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा सहित उपचुनाव में खड़े हुए 11 उम्मीदवारों को नोटिस जारी किया है. सभी उम्मीदवारों को नोटिस जारी करते हुए 3 हफ्तों में जवाब मांगा है. पूर्व वन मंत्री रामनिवास रावत ने याचिका में इसे सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करने की बातें रखते हुए हाईकोर्ट से विजयपुर चुनाव को शून्य घोषित करने की मांग की है. 

उपचुनाव में हारे थे रावत 
गौरतलब है कि विजयपुर में रामनिवास रावत के विधायक पद से इस्तीफा देने के कारण उपचुनाव हुआ था. 13 नवंबर को वोटिंग हुई थी और 23 नबंवर को परिणाम घोषित हुए थे. जिसमें वन मंत्री रामनिवास रावत को 7 हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने उपचुनाव में रावत को हराया था. इस हार के बाद ही रामनिवास रावत ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. 

यह भी पढ़े-BJP विधायक ने मंच पर मचाया बवाल, गुस्सा आया, फिर सीनियर नेताओं का किया अपमान

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news