MP News Highlights: कूनो में एक और चीते की मौत, CM साय ने कल बुलाई कैबिनेट बैठक, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें
Advertisement

MP News Highlights: कूनो में एक और चीते की मौत, CM साय ने कल बुलाई कैबिनेट बैठक, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

MP News Today 16 January 2024 Live Updates: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में  क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग 

MP News Highlights: कूनो में एक और चीते की मौत, CM साय ने कल बुलाई कैबिनेट बैठक, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें
LIVE Blog

MP News Today 16 January 2024 Live:  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) में आज दिन भर कौन सी खबर रहेगी बढ़ी, कौन सा मुद्दा पकड़ेगा सियासी जोर. देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए पढ़िए  www.zeempcg.com पर लाइव समाचार...

16 January 2024
20:46 PM

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

- उप मुख्यमंत्री तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री साव ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा
- साव ने विभाग में रिक्त पदों को जल्दी भरने पर भी जोर दिया

20:34 PM

शहडोल में जेल प्रहरी के साथ मारपीट 

जेल प्रहरी के साथ जेल गेट के बाहर ही मारपीट की घटना हुई. प्रहरी को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जेल के गेट में प्रहरी के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल किया गया. बताया गया है कि जेल प्रहरी महेन्द्र त्रिपाठी पिता चूडामणि त्रिपाठी मंगलवार की शाम जेल से ड्यूटी के बाद जैसे ही जेल प्रहरी गेट बाहर पहुंचा, इसी समय गुड्डू नाम का व्यक्ति जानलेवा हमला कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया.

19:46 PM

CM विष्णुदेव साय कल करेंगे कैबिनेट की बैठक 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल कैबिनेट की बैठक करेंगे. सीएम शाम को 5 बजे मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर में बैठक होगी. बैठक में धान खरीदी की समीक्षा संभव हो सकती है. विधानसभा सत्र से जुड़े विभिन्न मसलों पर भी चर्चा के आसार है. इसके अलावा महतारी वंदन योजना को लेकर भी फैसला हो सकता है. 

19:44 PM

साफ-सफाई में जुटेगी पुलिस 

राम मंदिर उत्सव को लेकर अब पुलिस भी तैयारियों में जुट गई है. राजधानी भोपाल में प्रदेश भर के थाना चौकियों और पुलिस दफ्तरों में विशेष सफाई अभियान चलेगा, 22 जनवरी को राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर चलेगा विशेष सफाई अभियान. पुलिस मुख्यालय की तरफ से इसका आदेश जारी कर दिया गया है. 

18:40 PM

कूनो पार्क में एक और चीते की मौत

श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि नामीबिया से आए नर चीते शौर्य की मौत हुई है, जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ा दिया. चीता सुबह मॉनिटरिंग के दौरान अचेत अवस्था में मिला था. 

14:48 PM

Cyber Crime News
- बढ़ते साइबर अपराधों को रोकने के लिए बड़ा कदम
-  एमपी में भोज मुक्त विश्वविद्यालय कराएगा साइबर सिक्योरिटी कोर्स
-  बढ़ते अपराधों के चलते भोज मुक्त विश्वविद्यालय ने शुरू किया कोर्स..

14:21 PM

Chhattisgarh AAP

छत्तीसगढ़ में AAP का बिखरा कुनबा.
प्रदेश सचिव विशाल खेलकर ने दिया इस्तीफा. 

13:08 PM

PCC President Deepak Baij News
- पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का बड़ा बयान
- बीजेपी में हो सकता है कभी भी बड़ा ब्लास्ट - दीपक बैज
- बीजेपी मंत्रिमंडल में कितने नए चेहरे
- पुराने लोगों को निकालकर बाहर फेंक दिए
- न इधर के रहे न उधर के रहे
- बीजेपी में बहुत अंतर्कलह है

12:22 PM

Chhattisgarh Congress News
- छत्तीसगढ़ कांग्रेस में जल्द होगा बड़ा बदलाव
- लोकसभा चुनाव की तैयारियों के चलते होगा बड़ा बदलाव
- सचिन पायलट के मुताबिक बनेगी नई टीम
- कई जिलों के बदले जाएंगे अध्यक्ष 

12:13 PM

Supreme Court Kashi-Mathura
- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
-  श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद में बड़ा फैसला
-  इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर रोक
- सुप्रीम कोर्ट ने मस्जिद के सर्वे पर लगाई रोक

 

11:53 AM

Street dogs bhopal
- भोपाल में स्ट्रीट डॉग्स के आतंक के बाद जागा नगर निगम
- कुत्तों के बढ़ते आतंक को लेकर नगर निगम ने बुलाई बड़ी बैठक
- दोपहर डेढ़ बजे निगम कार्यालय में बुलाई बैठक 
- बैठक में मौजूद रहेंगे कमिश्नर,डॉग प्रभारी औऱ MIC सदस्य 

10:38 AM

MP College elections
- प्रदेश के कॉलेजो में इस साल हो सकते है इलेक्शन
- उच्च शिक्षा विभाग के शैक्षणिक कलेंडर में अगस्त-सितंबर में छात्रसंघ चुनाव उल्लेख
- राजनीति की पहली पाठशाला में देश के लिए नेतृत्व तैयार करने वाले कॉलेजों में अब चुनाव हो सकते हैं...

10:03 AM

Chhatarpur Rape Accused Arrest 
- 7 साल की मासूम बच्ची का बलात्कारी गिरफ्तार
- 6 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
- आरोपी की उम्र लगभग 44 वर्ष बताई जा रही 
- आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के झांसी जिले का रहने वाला है 

09:52 AM

16 flights canceled
- उत्तर भारत में कोहरे के कारण हवाई यात्रा निलंबित
- दो दिनों में 85 उड़ानों में देरी हुई और 16 उड़ानें रद्द कर दी गईं
- अहमदाबाद से दिल्ली, जयपुर, आगरा, जम्मू, लखनऊ, देहरादून, वाराणसी, गोवा, श्रीनगर, चंडीगढ़, रायपुर, बेंगलुरु, कोलकाता, जैसलमेर की उड़ानें प्रभावित हैं.
- इंडिगो की सबसे ज्यादा 62 उड़ानें देरी से उड़ीं 
- विजिबिलिटी कम होने से फ्लाइट लैंडिंग में दिक्कत

09:51 AM

Poverty Index Report MP
- नीति आयोग की राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक रिपोर्ट
- मध्यप्रदेश के 2 करोड़ 30 लाख लोग गरीबी रेखा से बाहर
- बीते 9 सालों मे मध्यप्रदेश के 2 करोड़ 30 लाख लोग गरीबी रेखा से बाहर आए
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा हमारी सरकार अंत्योदय के लिए संकल्पित
- डबल इंजन सरकार की बेहतर नीतियों का असर, गरीबों का जीवन स्तर हो रहा बेहतर.

09:50 AM

Gwalior air connectivity
- ग्वालियर की एयर कनेक्टिविटी मजबूत होगी
- ग्वालियर से बैंगलोर के बीच सीधी फ्लाइट की शुरुआत आज से
- ग्वालियर से बैंगलोर जाने वालों को होगी आसानी.
- बड़ी संख्या में आईटी सिटी बैंगलोर लोगों का मूवमेंट होता है... 
- आज सीएम डॉक्टर मोहन यादव दोपहर 2.45 बजे दिखाएंगे हरी झंडी...

08:38 AM

Harda 11 policemen Transfer
- एसपी संजीव कंचन ने पुलिसकर्मियों के तबादले किए हैं 
- 11 पुलिसकर्मियों के तबादले किए
-  उन्होंने एसआई मानवेंद्र सिंह भदौरिया को टिमरनी से रहटगांव थाना प्रभारी बनाया। रहटगांव थाना प्रभारी घनश्याम शर्मा को सिटी कोतवाली में पदस्थ किया. एएसआई विनोद रघुवंशी को पुलिस लाइन से हंडिया, एएसआई श्रवण सिंह राजपूत को लाइन से छीपाबड़, एएसआई निसार खान को लाइन से सिविल लाइन, एएसआई प्रदीप रघुवंशी को हंडिया से रहटगांव थाना भेजा.

07:44 AM

Dog Attack continues Bhopal
- भोपाल में कुत्तों का आतंक लगातार जारी
- आवारा कुत्ते ने एक मासूम सहित 4 लोगों को काटा
- पुराने शहर के चौकी इमामबाड़ा कॉलोनी में 3 साल के मासूम बच्चे को काटा
- लगातार कॉलोनियो में आवारा कुत्ते आ रहे है नज़र...

07:31 AM

Sehore Hanuman Leela 
- सीहोर के टाउन हॉल में हनुमान लीला का आयोजन किया गया.
-  अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा
- प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर सीहोर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है

07:27 AM

chhatarpur rape News
- 7 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म 
- हत्या के प्रयास के बाद खेत में फेंक गया बालात्कारी
- दोपहर 3 बजे से लापता थी बालिका शाम 7.30 बजे खेत मे मिली
-  सटई थाना क्षेत्र की घटना,परिजन टैक्सी में लेकर छतरपुर जिला अस्पताल पहुंचे
- सटई थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की

07:26 AM

Raipur Corona Virus update
- रायपुर प्रदेश में कोरोना के मिले 10 नए मरीज 
- बस्तर से 4, रायपुर से 3, बालोद से 2 और दुर्ग से एक मरीज की हुई पहचान 
- 10 मरीज होम आइसोलेशन से हुए डिस्चार्ज 
- पॉजिटिविटी दर 0.32 प्रतिशत प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 91

07:25 AM
Raipur Water supply disrupted
- रायपुर राजधानी के कुछ इलाकों में 17 और 18 जनवरी को पानी सप्लाई रहेगी बाधित
- राइजिंग मेन पाइपलाइन में आई खराबी
- मरम्मत कार्य के चलते पानी सप्लाई रहेगी प्रभावित
- राजधानी के अमलीडीह, अवंति विहार, मण्डी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, कचना, आमासिवनी और जोरा की पानी टंकी में नहीं आयेगा पानी,
07:24 AM

CM Mohan Yadav News
- सुबह 10:30 बजे दिल्ली से रवाना होंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव 
- आज चित्रकूट में अलग अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे मुख्यमंत्री
- दोपहर 12 बजे चित्रकूट में विकसित भारत यात्रा में होंगे शामिल
- चित्रकूट में भगवान के दर्शन पूजन भी करेंगे मुख्यमंत्री
- 1:30 बजे राम वन गमन पथ न्यास की बैठक लेंगे मुख्यमंत्री

06:12 AM

MP Samajwadi party News
- लोकसभा चुनाव से पहले एमपी समाजवादी पार्टी की कार्यकारिणी भंग
- मध्य प्रदेश समाजवादी पार्टी की कार्यकारिणी भंग
-  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भंग की मध्यप्रदेश कार्यकारिणी
-  प्रदेश और जिला कार्यसमिति दोनो भंग की गई.. 

06:11 AM

Richa Jogi News
- छत्तीसगढ के प्रथम मुख्यमंत्री स्व. अजित जोगी की पुत्रवधु ऋचा जोगी ने वापस ली अपनी याचिका
- जाति प्रमाणपत्र खारिज होने के खिलाफ दायर की गई याचिका ली वापस
-  कोर्ट से याचिका वापस लेने का किया था अनुरोध
- जस्टिस गौतम भादुड़ी की युगलपीठ ने अनुरोध को किया स्वीकार

06:09 AM

MP Weather News Update
- एमपी में अगले कुछ दिन कड़ाके की ठंड से मामूली राहत
- 20 के बाद फिर तेज सर्दी के आसार
-  एमपी में आने वाले 5-6 दिनों तक कड़ाके की ठंड से मिलेगी राहत
-  वेस्टर्न डिस्टरबेंस के उत्तर भारत में एक्टिव

06:07 AM

Ram path gaman nyas Meeting
- चित्रकूट में होगी “श्रीरामचंद्र पथगमन न्यास" की पहली बैठक
- दोपहर 1.30 बजे से मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में शुरू होगी बैठक
- बैठक में न्यास से संबंधित जानकारी, न्यास के क्षेत्र में किए जाने वाले कामों का प्रस्तुतीकरण होगा

Trending news