Bus Accident in Korba: कोरबा जिले के नेशनल हाईवे-130 में आज सुबह 4 बजे एक बड़ा भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां रायपुर से सीतापुर जा रही तेज़ रफ्तार मेट्रो बस बांगों थाना क्षेत्र के मड़ई के पास खड़े ट्रेलर से जा टकराई. टक्कर इतनी तेज थी कि बस के एक तरफ के परखच्चे उड़ गए. तस्वीरें देखें
Trending Photos
नीलम दाल पडवार/कोरबा: कोरबा जिले के नेशनल हाईवे-130 में आज सुबह 4 बजे एक बड़ा भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां रायपुर से सीतापुर जा रही तेज़ रफ्तार मेट्रो बस बांगों थाना क्षेत्र के मड़ई के पास खड़े ट्रेलर से जा टकराई. टक्कर इतनी तेज थी कि बस के एक तरफ के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई व दर्जन भर से अधिक यात्री घायल हुए है. मृतकों में 3 पुरुष समेत 2 महिला व बच्चे की मौत हुई है. बांगों पुलिस मौके पर पहुंची है. घायलों को जिला अस्पताल भेजा जा रहा है.
कोरबा ज़िले के मडई घाट के पास एक बस के खड़े ट्रेलर वाहन से टकरा जाने से 7 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग घायल हुए हैं। घटना सुबह करीब 4 बजे की है। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है: एसपी कोरबा संतोष सिंह, छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/m26wGIm95z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2022
12 लोग हुए घायल
इस भीषण सड़क हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया है. अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. हादसा बांगो थाना क्षेत्र में हुआ है.
सीएम बघेल ने जताया दुख
इस भीषण सड़क हादसे को लेकर सीएम बघेल ने भी दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को आवश्यक सहयोग और घटना में घायलों के समुचित उपचार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने कोरबा के बांगो थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे पर मड़ई घाट के समीप आज सुबह हुई दुर्घटना में सात लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) September 12, 2022
खबर अपडेट हो रही है