Khargone News: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के प्रसिद्ध संत सियाराम बाबा का निधन हो गया है. वे लंबे समय से बीमार थे. बाबा हनुमान जी के बहुत बड़े भक्त थे. उनके निधन से प्रदेश में शोक की लहर है.
Trending Photos
Madhya Pradesh News In Hindi: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के प्रसिद्ध संत सियाराम बाबा का निधन हो गया है. उन्होंने सुबह 6 बजे भट्टयान बुजुर्ग आश्रम में अंतिम सांस ली. वे लंबे समय से बीमार थे. बाबा हनुमान जी के परम भक्त थे और हमेशा रामायण का पाठ करते थे. बाबा के निधन से प्रदेश में शोक की लहर है. उनका अंतिम संस्कार शाम 4 बजे भट्टयान के तट पर किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: MP में सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुराया, भोपाल-इंदौर समेत इन जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट
कौन थे संत सियाराम बाबा
दरअसल, संत सियाराम बाबा मध्य प्रदेश के खरगोन में नर्मदा नदी के किनारे स्थित भट्टयान आश्रम के संत थे और यहीं रहते थे. बाबा की वास्तविक उम्र कोई नहीं जानता. कुछ लोग कहते हैं कि बाबा 130 साल के थे, जबकि कुछ कहते हैं कि वे 110 साल के थे. चमत्कार यह है कि इस उम्र में भी संत सियाराम बाबा बिना चश्मे के रोजाना 17 से 18 घंटे रामायण का पाठ करते थे. कहा जाता है कि इतनी उम्र होने के बावजूद वे अपना सारा काम खुद ही करते थे और अपना खाना भी खुद ही बनाते थे.
हनुमान जी के उपासक थे बाबा
संत सियाराम बाबा हनुमान जी के बहुत बड़े भक्त थे. वे हमेशा रामचरित मानस का पाठ करते रहते थे. चाहे भीषण गर्मी हो, भीषण सर्दी हो या भारी बारिश, बाबा सिर्फ लंगोटी में ही रहते थे. कहा जाता है कि उन्होंने साधना के माध्यम से अपने शरीर को मौसम के अनुकूल बना लिया था. बाबा के शरीर की बनावट को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता था कि वे दिव्य पुरुष थे.
यह भी पढ़ें: आज सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, भोपाल में 10 ग्राम गोल्ड का भाव छू रहा आसमान!
दान में सिर्फ 10 रुपये
देश-विदेश से भक्त बाबा के दर्शन के लिए आते थे. सबसे खास बात यह है कि यह बाबा अपने भक्तों से दान के रूप में सिर्फ 10 रुपये लेते थे. अगर कोई भक्त 10 रुपये से ज्यादा दान करता तो वे उससे 10 रुपये लेकर बाकी पैसे लौटा देते थे. सबसे खास बात यह है कि वे इन 10 रुपयों को भी समाज कल्याण के लिए खर्च कर देते थे. कहा जाता है कि संत सियाराम बाबा ने नर्मदा नदी के घाट की मरम्मत के लिए करीब 2 करोड़ 57 लाख रुपये दान किए थे.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!