खरगोन दंगे के मास्टरमाइंड का निकला कांग्रेस कनेक्शन, मां है पार्षद
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1284858

खरगोन दंगे के मास्टरमाइंड का निकला कांग्रेस कनेक्शन, मां है पार्षद

Khargone Riot: खरगोन दंगे का मास्टरमाइंड शमीउल्ला गिरफ्तार हो गया है. इस बीच उसका कांग्रेस कनेक्शन पता चला है. शमीउल्ला की मां ताहिरा कांग्रेस पार्षद है. यही वजह है कि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसे लेकर कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लिया है.  

kHARGONE RIOT

आकाश द्विवेदी/भोपालः खरगोन दंगे के मास्टरमाइंड शमी उल्ला का कांग्रेस कनेक्शन पता चला है. दरअसल शमी उल्ला की मां ताहिरा कांग्रेस पार्षद है. पुलिस ने हाल ही में शमीउल्ला को गिरफ्तार किया है. वह दंगों के बाद से ही फरार था. आरोप है कि शमी उल्ला ही खरगोन दंगों का मास्टरमाइंड है और दंगों के बाद से ही फरार चल रहा था. 

गृहमंत्री ने कांग्रेस को घेरा
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का असली चरित्र पूरी तरह से सामने आ रहा है. कांग्रेस ऐसे लोगों को पालने का काम करती है. कांग्रेस हम पर सवाल उठाती है लेकिन पहले उन्हें खुद का चरित्र देखना चाहिए. 

बता दें कि खरगोन दंगे का मास्टरमाइंड शमीउल्ला उर्फ भाईसाब को पुलिस ने खलटका और बालसमुंद के बीच एक गांव से गिरफ्तार किया है. शमीउल्ला पर 10 हजार का इनाम घोषित था. शमीउल्ला बीते काफी दिनों से पुलिस को छका रहा था. बीती 10 अप्रैल को रामनवमी के जुलूस के दौरान खरगोन में दो समुदायों में संघर्ष हो गया था. इस दौरान आगजनी और पथराव की घटनाएं हुईं, जिसके बाद पूरे शहर में दंगा फैल गया था. दंगे के दौरान दर्जनों लोग घायल हुए थे. 

आरोप है कि शमीउल्ला पीएफआई का सक्रिय सदस्य रहा है और उसी ने दंगे भड़काने की साजिश रची थी. शमीउल्ला के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं और बीते साल उसे जिलाबदर भी किया गया था. शमीउल्ला पर आरोप है कि उसने वर्ग विशेष के लोगों को इकट्ठा किया और आम लोगों पर पत्थर बरसाए. शमीउल्ला पर आरोप है कि उसने वर्ग विशेष के लोगों को इकट्ठा किया और आम लोगों पर पत्थर बरसाए. शमीउल्ला की गिरफ्तारी एनएसए एक्ट के तहत हुई है. खरगोन दंगे के दौरान एसपी सिद्धार्थ चौधरी पर भी कट्टे से फायर किया गया था. इस हमले में एसपी घायल हुए थे. एसपी को गोली मारने के आरोपी वसीम उर्फ मोहसिन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. 

Trending news