Katni News: खराब सड़क के चलते चक्काजाम, वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ ने बड़े आंदोलन की दी चेतावनी
Advertisement

Katni News: खराब सड़क के चलते चक्काजाम, वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ ने बड़े आंदोलन की दी चेतावनी

कटनी के उपनगरीय क्षेत्र न्यू कटनी की सड़क खस्ता हाल में है. जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ पहा है .सड़क की दुर्दशा को लेकर मंगलवार को वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने मिलकर चक्का जाम किया .

Katni News: खराब सड़क के चलते चक्काजाम, वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ ने बड़े आंदोलन की दी चेतावनी

नितिन चौरे: कटनी के उपनगरीय क्षेत्र न्यू कटनी की सड़क खस्ता हाल में है. जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ पहा है .सड़क की दुर्दशा को लेकर मंगलवार को वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने मिलकर चक्का जाम किया . रेलवे सेपरेटर ब्रिज का निर्माण कार्य कर रही एजेंसियों और रेलवे को भारी आक्रोश का सामना कपना पड़ा. इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों और कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध दर्ज कराया.

सड़क हादसा होने की संभावना
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि न्यू कटनी क्षेत्र की मुख्य सड़क पूरी तरह उखड़ चुकी है. बारिश के कारण सड़कों पर गढ्ढे होने की वजह से पानी भरा हुआ है .यहीं नहीं चिकनी मिट्टी चारों तरफ फैली हुई है जिससे सड़क हादसे होने की भी संभावना बनी रहती है.

शिकायत के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई 
रेलवे सेपरेटर ब्रिज का निर्माण कर रही एजेंसी के भारी वाहन के चलने से रोड पूरी तरह उखड़ चुकी है. लोगों का कहना है कि हमने कई बार रेलवे प्रशासन और कंपनी के लोगों को सड़क के खस्ता हाल के बारे में बताया और ज्ञापन दिया पर कोई नतीजा नहीं निकला. इसके बाद हम सभी लोगों ने मिलकर चक्का जाम करने का निर्णय लिया.

आक्रोशित जनता ने दी बड़ी चेतावनी  
कई दिनों से लोगों का आवागमन बाधित हो रहा है. बता दें कि सड़क की जर्जर हालत इस क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या है. लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर रेलवे प्रशासन और निर्माण कार्य कर रही एजेंसी ने हमारी समस्या का निराकरण नहीं किया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

Trending news