Holi Special: होली पर जबलपुर रेलमंडल चलाएगा 16 स्पेशल ट्रेन, रीवा से भोपाल रूट पर 3 अलग चलेगी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1590355

Holi Special: होली पर जबलपुर रेलमंडल चलाएगा 16 स्पेशल ट्रेन, रीवा से भोपाल रूट पर 3 अलग चलेगी

Train Booking For Holi: होली के त्योहार पर आप भी अपने घर जाने का प्लान कर रहे हैं तो जबलपुर रेलमंडल ने 16 स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई है, जिससे आपको घर जाने में ट्रेन न मिलने की समस्या से राहत मिलेगी. आइए जानते हैं इन ट्रेनों के बारे में

 

Holi Special: होली पर जबलपुर रेलमंडल चलाएगा 16 स्पेशल ट्रेन, रीवा से भोपाल रूट पर 3 अलग चलेगी

Holi Special Train: होली का त्योहार नजदीक आ चुका है और लोग अपने घर जाने के लिए ट्रेन का टिकट बुक करना शुरू कर दिए है. गौरतलब है त्योहार पर यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसे देखते हुए जबलपुर रेलमंडल ने 16 होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. रेल विभाग के अनुसार 16 होली स्पेशल ट्रेन 48 फेरियों में चलेंगी तो वहीं रीवा और भोपाल के बीच 3 स्पेशल ट्रेन दौड़ती हुई नजर आएंगी. जिससे यात्रियों को यात्रा करने में राहत मिलेगी. 

होली स्पेशल पर ये ट्रेन चलेंगी
होली त्योहार को देखते हुए जबलपुर रेल मंडल ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. बता दें रानी कमलापति, विदिशा, भोपाल, होशंगाबाद, इटारसी, बीना, गुना, शिवपुरी स्टेशन से जो ट्रेन  गुजरेंगी.  वे ट्रेने 46 ट्रिपे लगाएंगी इनमें मुख्य रूप से रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति होली स्पेशल ट्रेन, रानी कमलापति-रीवा होली स्पेशल ट्रेन, ओखा-नाहरलगुन होली स्पेशल ट्रेन, कोटा-दानापुर होली स्पेशल ट्रेन,वीरांगना लक्ष्मीबाई-बांद्रा टर्मिनल होली स्पेशल ट्रेन शामिल हैं. 

रीवा-भोपाल स्पेशल ट्रेन
जानकारी के अनुसार रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन 3 मार्च को रानी कमलापति स्टेशन से रात 10 बजकर 15 पर रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर रीवा स्टेशन पहुंचेगी. ऐसे ही चार मार्च को रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन शाम 6 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी और 4 बजकर 30 मिनट पर कमलापति स्टेशन पर पहुंच जाएगी. यह गाड़ी रास्ते में विदिशा, बीन, दमोह, कटनी, मुरवाड़ा, मैहर, सतना पर रूकेगी. 

दूसरी होली स्पेशल ट्रेन 5 मार्च को रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट चलेगी. जो रानी कमलापति स्टेशन से रात 9 बजकर 15 पर रवाना  होगी और अगले दिन 7 बजकर 20 मिनट पर पहुंच जाएगी तो वहीं रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन 6 मार्च को रीवा स्टेशन से शाम 6 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर रानी कमलापति स्टेशन पहुंच जाएंगी. ये गाड़ी रास्ते में विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवाड़ा, मैहर, सतना स्टेशनों पर रुकेगी.

तीसरी होली स्पेशल ट्रेन 10 मार्च एवं 12 मार्च को रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 3 बजे रीवा स्टेशन पर पहुंच जाएगी तो वहीं रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन 10 और 12 मार्च को रीवा स्टेशन से शाम 6 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर रानी कमलापति स्टेशन पहुंच जाएगी. ये गाड़ी रास्ते में विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवाड़ा, मैहर, सतना में रुकेगी.

 

 

Trending news