Tiranga Yatra in MP: छतरपुर में मुस्लिम समाज ने निकाली तिरंगा यात्रा! बालाघाट में MLA ने लगाए ठुमके
Advertisement

Tiranga Yatra in MP: छतरपुर में मुस्लिम समाज ने निकाली तिरंगा यात्रा! बालाघाट में MLA ने लगाए ठुमके

Har Ghar Tiranga Abhiyan: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पूरे देश में 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. हर घर तिरंगा अभियान के तहत छतरपुर में मुस्लिम समुदाय द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया.

Tiranga Yatra in Madhya Pradesh

Tiranga Yatra in Madhya Pradesh: हर घर तिरंगा अभियान के तहत छतरपुर में मुस्लिम समाज द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस कार्यक्रम में उत्साही युवाओं सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. छतरपुर में आज से शुरू हुए हर घर तिरंगा अभियान के तहत मुस्लिम समाज द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई. जिसमें बड़ी तादाद में युवा और देश भक्ति के गाने के साथ हाथों में तिरंगा लेकर चल रहे थे. तिरंगा यात्रा मुश्किल कुसारी से संकट मोचन ,चौक बाजार, मैन रोड, छत्रसाल चौराहा होते हुए पुलिस लाइन होते नया मोहल्ला से समापन हुई.

MP Chunav 2023: जब मध्य प्रदेश में इस नेता से चुनाव हारे थे 'श्री कृष्ण' नीतीश भारद्वाज

 

विधायक ने लगाए ठुमके
गौरतलब है कि आजादी के अमृत महोत्सव पर देश भर में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने की अपील शासन प्रशासन द्वारा की गई है. इसी कड़ी में बालाघाट में तिरंगा यात्रा भी निकाली जा रही है. बालाघाट में भी निकाली गई तिरंगा यात्रा में जिला और पुलिस प्रशासन के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों और आमजन की सहभागिता नजर आई. जिसमें विधायक और ओबीसी आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, एएसपी विजय डाबर ने देश भक्ति गीतों पर जमकर ठुमके लगाए.

सीएम शिवराज ने तिरंगा यात्रा का नेतृत्व किया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर के बुधनी पहुंचे, जहां वे तिरंगा यात्रा का नेतृत्व किया. यह आयोजन सीहोर में हुआ. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तिरंगा यात्रा निकाली. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तिरंगा यात्रा के बाद संबोधित करेंगे और 1007 करोड़ 22 लाख रुपये के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे.

कटनी में तिरंगा यात्रा निकाली गई
प्रदेश के वित्त मंत्री और कटनी जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा कटनी पहुंचे जहां वे कटनी के मिशन चौक से शुरू हुई तिरंगा यात्रा में शामिल हुए, जिसमें प्रभारी मंत्री के साथ कटनी मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल, विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक शामिल हुए. साथ ही महापौर, कलेक्टर सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.

रिपोर्ट: हरीश गुप्ता(छतरपुर)/आशीष श्रीवास(बालाघाट)/दिनेश नागर (सीहोर)/नितिन चावरे (कटनी)

Trending news