Happy New Year 2023: पुराना साल यानी 2022 बीत गया है. आज से नए साल 2023 की शुरुआत हो गई है. इस मौके पर देशभर ले लीडर जनता को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. यहां पढ़े देश के बड़े लीडरों के साथ ही मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के नेताओं ने अपने शुभकामना संदेश में क्या कहा...
Trending Photos
Happy New Year 2023: नई उम्मीदों के साथ नए साल की शुरुआत हो गई है. इस मौके पर देश में जश्न का माहौल है. लोग एक दूसरे को नए साल की बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस मौके पर देश के भर से लीडर भी जनता को बधाइयां दे रहे हैं. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के नेताओं ने नए साल के शुभ अवसर पर बधाई और शुभकामना संदेश दिया है. पढ़िए पीएम मोदी से लेकर सीएम शिवराज और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत आला नेताओं ने क्या कहा...
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के ऑफिस से ट्वीटर हैंडल से लिखा गया ' 'आप सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं! विदेशों में भी रहने वाले सभी साथी नागरिकों और भारतीयों को बधाई और शुभकामनाएं. वर्ष 2023 हमारे जीवन में नई प्रेरणा, लक्ष्य और उपलब्धियां लेकर आए. आइए हम देश की एकता, अखंडता और समावेशी विकास के लिए खुद को फिर से समर्पित करने का संकल्प लें.'
Happy New Year to all! Greetings and best wishes to all fellow citizens and Indians living abroad. May the Year 2023 bring new inspirations, goals and achievements in our lives. Let us resolve to rededicate ourselves to the unity, integrity and inclusive development of the nation
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 1, 2023
पीएम मोदी ने लिखा 'साल 2023 आपके शानदार हो! यह आशा, खुशी और ढेर सारी सफलता से भरा हो. सभी को अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिले'
Have a great 2023! May it be filled with hope, happiness and lots of success. May everyone be blessed with wonderful health.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2023
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लिखा 'आप सब को नव वर्ष की बधाई शुभकामनाएं. सब सुखी हों, सब निरोग हों, सबका कल्याण हो. हमारा देश व मध्यप्रदेश प्रगति एवं विकास के पथ पर आगे बढ़ता रहे. ईश्वर हमें सद्बुद्धि दे, सन्मार्ग पर चलाए रखे ताकि हम जनता की बेहतर सेवा कर पाएं.'
आप सब के लिये नव वर्ष पर मेरा संदेश... pic.twitter.com/bYqqZhRVtn
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 1, 2023
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया 'आप सभी प्रदेशवासियों को नववर्ष की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं. यह नया वर्ष हम सबके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लाए. नए वर्ष में सब लोग जीवन और कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ें, ऐसी कामना करता हूं. जीवन में नई उम्मीदें और सकारात्मक ऊर्जा के साथ हम सब 2023 का स्वागत करते हैं'
आप सभी प्रदेशवासियों को नववर्ष की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं।
यह नया वर्ष हम सबके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लाए। नए वर्ष में सब लोग जीवन और कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ें, ऐसी कामना करता हूँ।
जीवन में नई उम्मीदें और सकारात्मक ऊर्जा के साथ हम सब 2023 का स्वागत करते हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 1, 2023
मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा 'मध्यप्रदेश के सम्मानित नागरिकों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि नया वर्ष प्रदेशवासियों के लिए सुख, शांति और प्रगति का वर्ष साबित हो. हम सब मिलकर बेरोजगारी मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, अपराध मुक्त, महंगाई मुक्त और कुशासन मुक्त मध्यप्रदेश का निर्माण करेंगे.
मध्यप्रदेश के सम्मानित नागरिकों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि नया वर्ष प्रदेशवासियों के लिए सुख, शांति और प्रगति का वर्ष साबित हो।
हम सब मिलकर बेरोजगारी मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, अपराध मुक्त, महंगाई मुक्त और कुशासन मुक्त मध्यप्रदेश का निर्माण करेंगे। pic.twitter.com/GoApDZl1wj
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) December 31, 2022
छत्तीसगढ़ भाजपा के कद्दावर नेता व पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने लिखा 'आशाओं और आकांक्षाओं से भरे नव वर्ष 2023 पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. 2022 की सुंदर स्मृतियों और अद्भुत अनुभवों के साथ हम मिलकर इस नए वर्ष में आगे बढ़ें. प्रदेश में अपराध और भ्रष्टाचार का अंधकार हटे और नव विकास का सूर्य उदय हो यही प्रार्थना है.
आशाओं और आकांक्षाओं से भरे नव वर्ष 2023 पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
2022 की सुंदर स्मृतियों और अद्भुत अनुभवों के साथ हम मिलकर इस नए वर्ष में आगे बढ़ें।
प्रदेश में अपराध और भ्रष्टाचार का अंधकार हटे और नव विकास का सूर्य उदय हो यही प्रार्थना है। #Welcome2023 pic.twitter.com/JOpbntr0Fd
— Dr Raman Singh (@drramansingh) January 1, 2023
इसके साथ ही मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से सरकार के मंत्री और भाजपा कांग्रेस समेत सभी दलों के नेताओं ने देश प्रदेश वासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी. सभी ने नए साल के अच्छे और विकास के साथ बेहतरीन उम्मीदों के साथ बीतने की दुआएं की. Zee Media भी आप सभी को नए साल की बधाई एवं शुभकामनाएं देता है. नया साल सभी दे जीवन में तरक्की लेकर आए और सभी स्वस्थ्य रहें. देश प्रतिदिन विकास की राह पर आगे बढ़ता रहे.