indore news-पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के बेटे मिलिंद महाजन के शोरूम में जमकर तोड़फोड़ की गई है. तोड़फोड़ करने वाला बीजेपी नेता प्रताप करोसिया का भतीजा है, पेमेंट की बात को लेकर पूरा विवाद बताया जा रहा है.
Trending Photos
madhya pradesh news-इंदौर में सुमित्रा महाजन के बेटे मिलिंद महाजन के नेमावर रोड स्थित शोरूम में तोड़फोड़ की गई. शोरूम के मैनेजर के साथ जमकर मारपीट की गई, इस दौरान ताई के पोते सिद्धार्थ महाजन के साथ भी हाथापाई की गई है. मारपीट और शोरूम में तोड़फोड़ करने का आरोप बीजेपी नेता प्रताप करोसिया के भतीजे पर है.
बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी गाड़ी में काम करवाने के बाद बिना पेमेंट किए ही गाड़ी लेकर जा रहा था. जब उसे रोका गया तो उसने जमकर हंगामा किया.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, सौरभ अपने साथियों के साथ सर्विस सेंटर/शोरूम पर आया और अपनी गाड़ी बिना पैसे दिए और बिना गेट पास के लेकर जाने लगा. जब शोरूम के कर्मचारियों ने उस रोका तब वह कहने लगा- किसके बाप में हिम्मत है, जो मेरी गाड़ी रोक सकता है. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोका तब उसने गाली-गलौच की. सौरभ ने पत्थर मारकर शो रूम के कांच तोड़ दिए और हंगामा करने लगा.
मैनेजर के साथ की मारपीट
शोरूम के गार्ड गणेश दुबे ने बताया कि सौरभ अपने सात-आठ साथियों के साथ शोरूम पहुंचा था. जब उससे गेट पास मांगा तो उसने गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. उसके साथियों ने शोरूम के मैनेजर को पटक-पटक कर मारा, ताई के पोते सिद्धार्थ के साथ भी हाथापाई की. परिसर में बने चैंबर के कांच भी फोड़ दिए, कुर्सियां और अन्य सामान भी उठाकर फेंक दिया.
दर्ज हुई एफआईआर
बताया जा रहा है कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को बताने के बाद पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने सिर्फ सौरभ के खिलाफ ही नामजद केस दर्ज किया है, जबकि सामने आए सीसीटीवी फुटेज में उसके साथी में तोड़फोड़ करते हुए दिखाई दे रहे हैं.