Ladli Behan Yojana: इस दिन खाते में आएगी लाडली बहन योजना की पहली किश्त, जानिए आवेदन की तिथि और पात्रता
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1597122

Ladli Behan Yojana: इस दिन खाते में आएगी लाडली बहन योजना की पहली किश्त, जानिए आवेदन की तिथि और पात्रता

Ladli Behan Yojana: सीएम शिवराज ने आज भोपाल से लाडली बहन योजना का शुभारंभ किया तो चलिए आज हम आपको इस योजना के फॉर्म कब से भरे जायेंगे, इसकी पहली किस्त कब आएगी और इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब देते हैं.

Ladli Behan Yojana Launched

Ladli Behan Yojana Launched: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने आज राजधानी के भोपाल के जंबूरी मैदान से लाडली बहन योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि 12 वीं में फर्स्ट आने वाली बेटी को मामा स्कूटी दिलाएगा. CM सीएम शिवराज ने कहा कि बीजेपी की सरकार के साथ चलने का संकल्प दिलाया जब तक पूरे आवेदन नही भरे जाएंगे शिविर लगा रहेगा. 

उन्होंने आगे कहा कि किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं , मोहल्ले में आपको सूचना दी जाएगी आज फॉर्म भरा जाएगा. किसी बहन को परेशान नहीं होने देंगे. 25 मार्च से आवेदन भरवाना शुरू हो जायेंगे.आवेदन भरवाने के लिए साथ में कर्मचारी भी रहेंगे. जिनके बैक एकाउंट नही ,अकाउंट खुलवाने की व्यवस्था भी हम करेंगे. 35 दिन तक आवेदन भरवाये जाएंगे , जरूरत पड़ी तो और समय बढाया जाएगा. अपनी घर की तो सरकार है.10 जून की पहली किश्त बहनों के खाते में आ जायेगी.

जानें मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की प्रमुख बातें
-महत्वाकांक्षी लाडली लक्ष्मी योजना के बाद आज से शुरू हुई लाडली बहना योजना
-शिवराज सरकार प्रदेश की बहनों को हर माह देगी 1 हजार रुपये
-हर माह की 10 तारीख को बहनों के खाते में डाली जाएगी लाडली बहना योजना की राशि
- विवाहिता,विधवा,तलाकशुदा एवं परित्यक्ता बहनें होंगी पात्र
-परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक न हो।
-ग्राम पंचायत, वार्ड एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में शिविर लगा कर भरे जाएंगे योजना के आवेदन-पत्र.

कब क्या होगा?
- 5 मार्च 2023 से योजना की शुरुआत
- 25 मार्च से आवेदन भरना शुरू हो जाएंगे
-30 अप्रैल 2023 तक कर सकेंगे योजना के लिए आवेदन
- 31 मई 2023 को योजना के लाभार्थियों की अंतिम सूची जारी होगी।
-10 जून 2023 से योजना का लाभ मिलना शुरु हो जाएगा।
-हर महीने की 10 तारीख को बहनों के खाते में पहुंचेगी राशि

Trending news