MP News: मोहन यादव सरकार ने लिया बड़ा फैसला, बस एक आदेश और निगम/मंडल से सब हुए पदमुक्त
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2109300

MP News: मोहन यादव सरकार ने लिया बड़ा फैसला, बस एक आदेश और निगम/मंडल से सब हुए पदमुक्त

MP News: छत्तीसगढ़ और राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश में सीएम मोहन यादव सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. एक आदेश जारी कर राज्य के सभी निगम/मंडलों के अध्यक्षों और उपाध्यक्षों को पदमुक्त किया गया है.

MP News: मोहन यादव सरकार ने लिया बड़ा फैसला, बस एक आदेश और निगम/मंडल से सब हुए पदमुक्त

MP News: भोपाल। मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने सभी निगम, मंडल, प्राधिकरणों के अध्यक्ष और उपाध्यक्षों को तत्काल प्रभाव पदमुक्त कर दिया है. इन सभी को प्रदेश में कैबिनेट मंत्री और राज्यमंत्रियों का दर्जा दिया गया था. इस संबंध में आदेश जारी किया गया है. इसे मोहन सरकार का अभी तक के सबसे बड़े फैसलो में से एक माना जा रहा है. अब देखना होगा की इनपर नियुक्तियां कब होती है.

कौन कहां है?
तीर्थ स्थान एवं मेला प्राधिकरण- माखन सिंह चौहान
भंडार गृह निगम- राहुल सिंह लोधी
जन अभियान परिषद- विभाष उपाध्याय
महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान- भरतदास बैरागी
गौपालन एवं पशु संवर्धन बोर्ड- अखिलेश्वरानंद गिरी
सामान्य वर्ग कल्याण आयोग- शिवनारायाण चौबे
पाठ्य पुस्तक निगम- शैलेंद्र बरूआ
खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड- जितेंद्र लिटोरिया
ऊर्जा विकास निगम- गिर्राज दंडोतिया
संत रविदास हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम- रणवीर जाटव
पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम- जसमंत जाटव
बीज एवं फार्म विकास निगम- मुन्नालाल गोयल
हाउसिंग बोर्ड- आशुतोष तिवारी
पर्यटन विकास निगम- विनोद गोटिया
इंदौर विकास प्राधिकरण- जयपाल चावड़ा
महिला एवं वित्त विकास निगम- अमिता चपरा
पाठ्य पुस्तक निगम- प्रहलाद भारती
बीज एवं फार्म विकास निगम- राजकुमार कुशवाह
पर्यटन विकास निगम- नरेंद्र सिंह तोमर
खनिज विकास निगम- राजेंद्र सिंह मोकलपुर
नागरिक आपूर्ति निगम- राजेश अग्रवाल
राज्य कर्मचारी कल्याण समिति- रमेशचंद्र शर्मा
जन अभियान परिषद- जितेंद्र जामदार
क्रिस्प- श्रीकांत पाटिल
भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण- एपी श्रीवास्तव
श्रम कल्याण मंडल- भगवान दास गौराने
माटी कला बोर्ड- रामदयाल प्रजापति
वन विकास निगम- सत्येंद्र भूषण सिंह
इलेक्ट्रानिक्स विकास निगम- शैतान सिंह पाल
भोपाल विकास प्राधिकरण- कृष्ण मोहन सोनी, सुनील पांडे, अनिल अग्रवाल
योग आयोग- वेदप्रकाश शर्मा
भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल- हेमंत तिवारी
शहरी एवं ग्रामीण असंगिठत कर्मकार मंडल (संबल)- सुल्तान सिंह शेखावत
राज्य प्रवासी श्रमिक आयोग- भागचंद्र उइके
रतलाम विकास प्राधिकरण- अशोक पोरवाल
युवा आयोग- डा.निशांत खरे
उज्जैन विकास प्राधिकरण- श्याम बंसल
कटनी विकास प्राधिकरण- पीतांबर टोपनानी
देवास विकास प्राधिकरण-राजेश यादव
विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण पचमढ़ी-कमल धूत
माध्यमिक शिक्षा मंडल- रमा मिश्र

 

Trending news