MP के इस जिले को मिली आर्युवेद और मेडिकल कॉलेज की सौगात, CM ने किया बड़ा ऐलान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2549784

MP के इस जिले को मिली आर्युवेद और मेडिकल कॉलेज की सौगात, CM ने किया बड़ा ऐलान

Madhya Pradesh News: शाजापुर में रविवार को सीएम डॉ मोहन यादव ने बस स्टैंड के लोकार्पण सहित 50 करोड़ से अधिक के 24 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम यादव ने जिले में एक आर्युवेद कॉलेज और एक मेडिकल कॉलेज खोलने का ऐलान किया.

MP के इस जिले को मिली आर्युवेद और मेडिकल कॉलेज की सौगात, CM ने किया बड़ा ऐलान

MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को शाजापुर जिले में करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. सीएम ने बस स्टैंड के लोकार्पण सहित 50 करोड़ से अधिक के 24 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया. इसमें 22 करोड़ 43 लाख 37 हजार लागत के 13 कार्यों का लोकार्पण किया गया, जबकि 27 करोड़ 58 लाख 64 हजार रूपये लागत के 11 कार्यों का भूमिपूजन किया. सीएम ने शहर में रोड शो भी किया.

मंच से शाजापुर विधायक अरुण भीमावद ने पांच मुख्य मांगे सीएम के समक्ष रखीं. इसमें लखुंदर नदी से पाइप लाइन के माध्यम से किसानों को पानी, आलू-प्याज के लिए नई मंडी की घोषणा और शाजापुर से लाहोरी बल्डा होते हुए बायपास की स्वीकृति शामिल है. सीएम ने कहा कि अब तो शाजापुर में विकास की नैया बहेगी, जहां देखो वहां पानी ही पानी होगा, क्योंकि एक तरफ तो मां नर्मदा शाजापुर जिले के लोगों के कंठों की प्यास बुझाएगी, वहीं आसपास की कालीसिंध, लखुंदर, पार्वती जैसी नदियों से खेती किसानी के लिए पानी दिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- विदेशियों की पहली पसंद बने MP के ये टूरिस्ट प्लेस, सालभर में दुनियाभर से आए लाखों पर्यटक

सीएम ने जनता से किया ये निवेदन
सीएम ने कहा कि गौमाता के माध्यम से 33 करोड़ देवी देवता का लाभ मिलता है. पूरे प्रदेश में जगह जगह कांजी हाउस है. उनका नाम बदलकर अब गौशाला किया जाएगा. प्रदेश के कोने-कोने में गौशाला निर्मित होंगी. वहीं हर घर में एक गाय पालने का निवेदन भी उन्होंने किया. साथ ही उन्होंने अपने भाषण में शाजापुर विधायक की मांग पर कहा कि जल्द ही आलू प्याज मंडी और शहर के लिए एक और बाईपास की मांग पर दिल्ली में प्रस्ताव रखकर इसे भी पूरा किया जाएगा. 

दूध पर बोनस देगी सरकार
सीएम यादव ने आगे कहा कि किसानों को खेती के लिए पर्याप्त पानी और बिजली दे रहे हैं. अब किसानों की आय बढ़ाने के लिए दूध भी खरीदेंगे और दूध के ऊपर बोनस देने का काम भी सरकार करेगी. देश में प्रदेश का दूध में योगदान 2 प्रतिशत है. इसे 20 प्रतिशत करेंगे. सीएम ने जिले को दो बड़ी सौगात दी. शुजालपुर में आयुर्वेदिक कॉलेज और शाजापुर में मेडिकल कॉलेज की घोषणा की. सीएम ने बस स्टैंड के लोकार्पण पर कहा कि अब बस स्टैंड पर निजी बसों के साथ साथ सरकारी बसें भी आएंगी. मध्यप्रदेश में फिर से सरकारी बसें चलाई जाएंगी.

शाजापुर से मनोज जैन की रिपोर्ट

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news