Trending Photos
नई दिल्ली: इस वक्त की सबसे दुखद खबर अरुणाचल प्रदेश से आ रही है. जहां भारतीय सेना का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है. इस हादसे में 1 पायलट न कर्नल सौरभ यादव की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है. जिनका इलाज गंभीर अवस्था में जारी है.
An Indian Army Cheetah helicopter crashed today near Tawang area in Arunachal Pradesh. One pilot has lost his life in the accident: Army Officials pic.twitter.com/5BErWZzRIH
— ANI (@ANI) October 5, 2022
वहीं सेना के बड़े अधिकारी ने बताया कि हेलिकॉप्टर हादसा अरुणाचल प्रदेश के तवांग में हुआ है. गौरतलब है कि इससे पहले हिमाचल प्रदेश में चीता हेलिकॉप्टर को सुरक्षा के मद्देनजर लैंड करना पड़ा था. इस हेलिकॉप्टर ने ट्रेनिंग के दौरान उड़ान भरी थी.
सुबह 10 बजे उड़ान भरी
जानकारी के मुताबिक चीता हेलिकॉप्टर ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके में बुधवार सुबह 10 बजे उड़ान भरी थी. इसी दौरान हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. घायल पायलटों को तत्काल सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसमें डॉक्टर ने एक पायलट को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है,
जांच के बाद पता चलेगा
अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि हेलिकॉप्टर अचानक से क्यों क्रैश हुआ है. वहीं सेना ने जांच के आदेश दे दिए है. जांच के बाद ही पता चलेगा की हादसे की वजह आखिर क्या रही.