एमपी बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी खबर, फिर शुरू हुई बेस्ट ऑफ फाइव योजना, लाने होंगे इतने अंक
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2572099

एमपी बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी खबर, फिर शुरू हुई बेस्ट ऑफ फाइव योजना, लाने होंगे इतने अंक

MP Board 2024: मध्य प्रदेश बोर्ड ने 10वीं के छात्रों के लिए बेस्ट ऑफ फाइव योजना को फिर से लागू किया है. इस योजना के तहत छात्रों को छह में से पांच विषयों में ही पास होना होगा. 

 

एमपी बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी खबर, फिर शुरू हुई बेस्ट ऑफ फाइव योजना, लाने होंगे इतने अंक

MP Board Exam: मध्य प्रदेश बोर्ड ने छात्रों के हित में एक अहम फैसला लेते हुए बेस्ट ऑफ फाइव योजना को फिर से लागू किया है. इस योजना के तहत कक्षा 10 के छात्रों को छह में से केवल पांच विषयों में पास होना होगा. इससे छात्रों का शैक्षणिक दबाव कम होगा और वे बिना किसी तनाव के अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे. यह योजना छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होगी.

यह भी पढ़ें: PM मोदी एमपी को देंगे एक और बड़ी सौगात, कल खजुराहो में करेंगे इस प्रोजेक्ट का शुभारंभ

बेस्ट ऑफ फाइव योजना फिर हुई शुरू
दरअसल, एमपी बोर्ड ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के छात्रों के लिए बड़ा ऐलान किया है, जिसमें बेस्ट ऑफ फाइव योजना को फिर से लागू किया गया है. इस योजना के तहत छात्रों को 6 में से 5 विषयों में पास होने पर पास माना जाएगा. छात्रों को इन पांचों विषयों में न्यूनतम 33% अंक लाने होंगे. अगर कोई छात्र किसी एक विषय में कमजोर है तो वह बाकी पांच विषयों में अच्छे अंक लाकर पास हो सकता है. छात्रों के मानसिक तनाव को कम करने और परीक्षा प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए यह फैसला लिया गया है.

लाने होंगे इतने अंक
बता दें कि अप्रैल 2024 में स्कूल शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर इसे रद्द कर दिया था. रद्द करने के पीछे की वजह छात्रों को सभी विषयों पर समान ध्यान देने के लिए प्रेरित करना था. लेकिन छात्रों की मांग को देखते हुए इसे फिर से लागू किया गया है. छात्रों को इन पांचों विषयों में न्यूनतम 33% अंक लाने होंगे.

यह भी पढ़ें: MP में ठंड के बीच बारिश! भोपाल, ग्वालियर समेत 21 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल

ये छात्र होंगे लाभान्वित
यह योजना उन छात्रों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है जो एक विषय में कमजोर हैं लेकिन अन्य विषयों में अच्छे अंक प्राप्त करते हैं. यह योजना न केवल छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ाती है बल्कि उनके मानसिक तनाव को भी कम करती है, जिससे उन्हें परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलती है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news