भोपाल गौरव दिवस: आज राजधानी में बदला रहेगा रूट, घर से निकलने से पहले देख लें ये जरूरी खबर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1719745

भोपाल गौरव दिवस: आज राजधानी में बदला रहेगा रूट, घर से निकलने से पहले देख लें ये जरूरी खबर

Bhopal Gaurav Diwas: मध्य प्रदेश की राजधानी में 31 मई से भोपाल गौरव दिवस के आयोजन शुरू हो गए है. 1 जून को भोपाल गौरव दिवस के मौके पर जिले भर में कई जगहों पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन होगा. ऐसे में मंगलवार के लिए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदली गई है. तो घर से बाहर निकलने से पहले शहर के रूट के बारे में जानकारी देने वाली इस खबर के बारे में पढ़ लें- 

bhopal

प्रिया पांडे/भोपाल: आज देश के दिल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का गौरव दिवस है. आज भोपाल में कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इन कार्यक्रमों में CM शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे. ऐसे में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. लोगों को कई रूट पर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. तो जानिए कि किस रूट पर लग सकता है जाम और कौन से रूट से आप आसानी से पहुंच सकते हैं. गौरव दिवस समारोह का आयोजन 31 मई से शुरू हो गया है, जो कि 4 जून तक जारी रहेगा. 

मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में गौरव दिवस के सांस्कृतिक समारोह के लिए रूट डायवर्जन

  • भारत टॉकीज से रोशनपुरा की ओर जाने वाले दो-चार पहिया वाहन झफऔ तिराहा, खटलापुरा, बाणगंगा, होते हुए रोशनपुरा की ओर जा सकेंगे.
  • नादरा स्टैंड, रेलवे स्टेशन से टीटी नगर
  • न्यू मार्केट की ओर आने वाली मिनी-बड़ी बसें भारत टॉकीज, पुल बोगदा, प्रभात चौराहा, मैदा मिल तिराहा, प्रेस कॉम्प्लेक्स, डीबी सिटी, बोर्ड ऑफिस चौराहे से होते हुए गंतव्य तक जा सकेंगी

ये रहेगी व्यवस्था

  • रोशनपुरा चौराहे से भारत टॉकीज की ओर जाने वाले दो और चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, PHQ तिराहा, लिली टॉकीज होते हुए जा सकेंगे, टीटी नगर से रेलवे स्टेशन जा सकेंगी
  • बस स्टैंड की ओर जाने वाली मिनी-बड़ी बसें अपेक्स बैंक, लिंक रोड-1, बोर्ड ऑफिस चौराहा, डीबी सिटी मॉल, प्रेस कॉम्प्लेक्स, BSNL तिराहा, EOW ऑफिस के सामने, मैदा मिल तिराहा, सुभाष नगर ROB, प्रभात चौराहा, बोगदापुल, भारत टॉकीज होते हुए जाएंगी

भोपाल में होंगे रंगारंग कार्यक्रम

  • स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर काम करने वालों को CM शिवराज करेंगे सम्मानित
  • CM शिवराज लाडली बहनों के घर पहुंचकर करेंगे संवाद
  • भोपाल की गौरव यात्रा पर होगा लेजर शो
  • मनोज मुन्तशिर 'शुक्ला' बताएंगे भोपाल की कहानी
  • श्रेया घोषाल नाइट 
  • कार्यक्रम में  महाकाल संस्तुति, हंसी के फव्वारे जैसे कई प्रसतुति होंगी
  • इसके बाद आकर्षक आतिशबाजी होगी

Trending news