Bhopal Gaurav Diwas: मध्य प्रदेश की राजधानी में 31 मई से भोपाल गौरव दिवस के आयोजन शुरू हो गए है. 1 जून को भोपाल गौरव दिवस के मौके पर जिले भर में कई जगहों पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन होगा. ऐसे में मंगलवार के लिए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदली गई है. तो घर से बाहर निकलने से पहले शहर के रूट के बारे में जानकारी देने वाली इस खबर के बारे में पढ़ लें-
Trending Photos
प्रिया पांडे/भोपाल: आज देश के दिल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का गौरव दिवस है. आज भोपाल में कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इन कार्यक्रमों में CM शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे. ऐसे में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. लोगों को कई रूट पर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. तो जानिए कि किस रूट पर लग सकता है जाम और कौन से रूट से आप आसानी से पहुंच सकते हैं. गौरव दिवस समारोह का आयोजन 31 मई से शुरू हो गया है, जो कि 4 जून तक जारी रहेगा.
मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में गौरव दिवस के सांस्कृतिक समारोह के लिए रूट डायवर्जन
ये रहेगी व्यवस्था
भोपाल में होंगे रंगारंग कार्यक्रम