सपना चौधरी के गाने पर बांग्लादेश में हुआ मजेदार प्रोटेस्ट, छात्रों ने लगाए जोरदार ठुमके; वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2556624

सपना चौधरी के गाने पर बांग्लादेश में हुआ मजेदार प्रोटेस्ट, छात्रों ने लगाए जोरदार ठुमके; वीडियो वायरल

Haryanvi Songs Dance Video: सपना चौधरी के गाने  'तेरी आंख्या का यो काजल' पर बांग्लादेश के छात्रों ने अनोखा प्रदर्शन किया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आप भी देखिए छात्रों के प्रोटेस्ट का ये मजेदार वायरल वीडियो...

 

सपना चौधरी के गाने पर बांग्लादेश में हुआ मजेदार प्रोटेस्ट, छात्रों ने लगाए जोरदार ठुमके; वीडियो वायरल

Bangladeshi Students Protest Dance Video: आप ने अब तक अपनी मांगों को मनवाने के लिए भूख हड़ताल, मौन विरोध और तरह-तरह के विरोध प्रदर्शन करते देखा होगा. लेकिन बांग्लादेश में ऐसा छात्रों ने ऐसा प्रोटेस्ट किया है, जिसे आज तक आपने भी कभी नहीं देखा होगा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर ढाका विश्वविद्यालय के छात्रों का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो अपनी मांगों को मनवाने के लिए अनोखा प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. छात्र मांगों को मनवाने के लिए प्रशासन के खिलाफ लाउडस्पीकर पर गाने बजाकर नाचते हुए प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं.

वायरल वीडियो के मुताबिक, ढाका विश्वविद्यालय के छात्र विश्वविद्यालय के गेट पर इकट्ठा हुए और यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग के सामने एक रिक्शा खड़ा कर दिया. इस रिक्शे पर बड़े-बड़े लाउडस्पीकर रख दिए. इसके बाद छात्रों ने हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी का हिट गाना 'तेरी आंख्या का यो काजल' बजाना शुरू किया. गाने के बजते ही यूनिवर्सिटी के बाहर इकट्ठा हुए छात्र पूरे जोश में नाचने लगे. गाने का आवाज जैसे-जैसे तेज होता है, वैसे-वैसे छात्र जयकारे लगाने और चिल्ला-चिल्ला के प्रदर्शन करने लगे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

देखिए वायरल वीडियो

आखिर क्यों किया ऐसा प्रदर्शन
बता दें कि यह वीडियो  सोशल साइट एक्स पर @iSoumikSaheb नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए यूजर्स ने यह भी बताया है कि आखिर यह अनोखा विरोध-प्रदर्शन क्यों किया गया. यूजर्स के मुताबिक, गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं ने अपने कुलपति से अपनी बिल्डिंग के आसपास "ध्वनि प्रदूषण" की शिकायत की थी. लेकिन कुलपति पर उनकी शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया, इसलिए कुलपति जी का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए छात्रों ने ये अनोखा विरोध प्रदर्शन किया और लाउड स्पीकर लगाकर गाना बजाना शुरू कर दिया.

वीडियो पर लोगों ने खूब लिए मजे
वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स इसे धड़ल्ले से शेयर करते नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए कहा- "बांग्लादेशी छात्रों द्वारा विरोध करने के लिए हरियाणवी गाने बजाना हमारी सोच से भी परे है." दूसरे ने लिखा- "विरोध करने का यह सबसे स्मार्ट तरीका है." तीसरे ने लिखा, "छात्रों ने अपना बदला जबरदस्त तरीके से लिया, रोज कुलपति की नींद ऐसे ही हराम करते रहो. एक दिन जरूर सुनवाई होगी."

Trending news