Trending Photos
छतरपुर: मध्यप्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम (Bageshwar dham) से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक यहां 300 से ज्यादा भक्तों की घर वापसी हो सकती है. इसके लिए 4 बसों से 300 लोगों का जत्था बागेश्वर धाम पहुंच गया है. माना जा रहा है कि बड़ी संख्या में मसीही (क्रिश्चिन) समुदाय के लोग धर्म परिवर्तन (Dharm parivartan) कर घर वापसी कर सकते है. इन सभी की घर वापसी बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री (dhirendra shastri) करवाएंगे.
बागेश्वर धाम में धीरेंद्र शास्त्री ने कराई 121 जोड़ों की शादी, सीएम शिवराज ने दिया आशीर्वाद
दिव्य दरबार में हुई घर वापसी
बता दें कि बीते दिनों रायपुर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा हुई थी. यहां दिव्य दरबार भी लगाया गया था. इस दरबार में एक मुस्लिम महिला भी पहुंची थी. जब महिला ने बाबा के चमत्कार को देखा तो उन्होंने मंच से ही हिंदू धर्म अपनाने ( Conversion in Divya darbar) की घोषणा कर दी थी. ये पहली बार नहीं है कि किसी महिला ने सार्वजनिक हिंदू धर्म अपनाया हो, दिव्य दरबार में ओडिशा के 3 लोगों ने हिंदू धर्म अपनाने की बात की थी.
121 कन्याओं का हुआ विवाह
बता दें कि कल यानी महाशिवरात्रि के मौके पर बागेश्वर धाम में 121 कन्याओं का विवाह हुआ है. वहीं 19 फरवरी तक चलने वाले समागम में देशभर से बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर बागेश्वर धाम पहुंच रहे हैं. इससे पहले शुक्रवार को बागेश्वर धाम में दीक्षा दरबार लगा था.
चर्चा में बने हुए हैं धीरेंद्र
गौरतलब है कि बागेश्वर धाम के दरबार में अक्सर देखा गया कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री बिना जाने ही पर्ची लिखकर किसी भी शख्स की परेशानी को लिख देते है. हालांकि इसे लेकर काफी विवाद भी हाल ही में हुआ था. वहीं धीरेंद्र शास्त्री आजकल हिंदू राष्ट्र बनाने की बात का समर्थन जोर शोर से कर रहे हैं.