Pandit Dhirendra Shastri Padyatra: पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में बागेश्वर धाम की इस यात्रा में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव भी पहुंचे. इस दौरान खेसारी लाल ने हिंदू राष्ट्र को लेकर बड़ी बात कही है.
Trending Photos
Pandit Dhirendra Shastri Padyatra: बागेश्वर धाम के 'पीठाधीश्वर' पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा की शुरुआत हो गई है. धीरेंद्र शास्त्री की इस पद यात्रा में देश के अलग-अलग हिस्सों के लोग शामिल हो रहे हैं. यही नहीं इस पद यात्रा में साधु-संत, राजनीति और फिल्मी दुनिया से जुड़े लोग भी शामिल हो रहे हैं. धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव भी पहुंचे. इस दौरान खेसारी लाल ने बाबा के लिए गाना भी गया है.
जानिए क्या बोले खेसारी लाल
दरअसल, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू यात्रा की शुरुआत 21 नवंबर को बागेश्वर धाम से हुई है. बागेश्वर बाबा के इस पद यात्रा का दूसरा दिन है. 160 किलोमीटर चलने वाली इस यात्रा का समापन ओरक्षा में होगा. पंडित धीरेंद्र शास्त्री की इस पदयात्रा में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. जगह-जगह लोग पुष्प वर्षा कर और शुल्प आहार से यात्रा का स्वागत कर रहे हैं. बाबा बागेश्वर की इस यात्रा में शामिल होने भोजपुरी के स्टार खेसारी लाल यादव भी पहुंचे. यात्रा में शामिल होने के दौरान खेसारी लाल ने कहा "बाबा के प्रति जो सबका भाव है वह दिखता है. बाबा की जो बातें खुद के लिए नहीं होती है, उनका मकसद है अपने देश को बड़ा करना है, भारत को एक करना है. जब शब्द का मकसद समाज के लिए होता है तो समाज को समझ में आती होगी. अब अगर कोई नासमझ है उसको तो कुछ भी समझ में नहीं आता, उसको समझने का कोई मतलब नहीं है. खेसारी लाल यादव ने कहा कि देखा देखी पुण्य होता है और पाप भी होता है. बाबा का जो संकल्प है, लाखों भीड़ थी. उस पर श्री गणेश मेरे से हुआ यह मेरा सौभाग्य है मुझे वह सम्मान मिला."
हिंदू राष्ट्र की बात नहीं एकता की बात
बाबा बागेश्वर की पदयात्रा को लेकर खेसारी लाल यादव ने कहा "पहले हम मध्य प्रदेश को जानते थे लेकिन आज हम बागेश्वर को पहले जानते हैं बाद में मध्य प्रदेश को. यह करम है बाबा का आपके कर्म से आपको दुनिया जानने लगी सबसे बड़ी कमाई हुई है. आज जिस मिट्टी में आप पैदा हुए उसी मिट्टी को आपकी वजह से पहचाना जा रहा है. खेसारी लाल ने आगे कहा कि ये हिंदू राष्ट्र की बात नहीं एकता की बात है. इसमें जात-पात धर्म कुछ भी नहीं है. अगर हम दुनिया में एक रहेंगे तो मुझे ही नहीं लगता है कोई हमें तोड़ सकता है. 10 लाठियां की पूजा होती है लेकिन अगर 10 लाठी एक हो जाए तो मुश्किल होता है. एक लाठी को कोई भी हरा सकता है, लेकिन 10 लाठी को ना कोई तोड़ सकता है, ना उठा सकता है. लाठी की तरह ही हमारी मजबूती हमारी एकता है. हम अगर एकता के साथ रहेंगे तो हमें अपने देश के लोगों से नहीं लड़ना है हम इस देश के बाहर जो चीज हैं गलत चीज हो रहे हैं उसे लड़ सकते हैं. इसका मतलब है हमें देश के लोगों से नहीं लड़ना है. हमारे जो विरोधी हैं हमारे देश के विरोधियों हमारे देश के हैं ही नहीं."
भटके हुए को रास्ते पर लाने का संकल्प
खेसारी लाल यादव ने कहा "बाबा का संकल्प चाहे दुनिया को लगता होगा हिंदू राष्ट्र बनाना है, हिंदू राष्ट्र है उसको बनाना नहीं है. हमें एक होना है, एकता से रहना है. हमारे देश के बाहर जो चीज हो रही हैं देश में गलत कर रहे हैं, वह जो भटके हुए हैं उनको रास्ते में लाने के लिए संकल्प लेना है कि बेटा हम एक हो सके. विरोध जिस काम में नहीं होगा उसका नाम नहीं होगा, जिस काम का विरोध नहीं हो वह समाज के हित के लिए नहीं है चाहे कोई भी काम करेगा विरोध होगा"
बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा 21 नवंबर से शुरू हुई है, जो 29 नवंबर तक चलेगी. इन 9 दिनों में वह करीब 160 किमी की दूरी तय करेंगे. पदयात्रा के दौरान वे रास्ते में रुक-रुककर लोगों को जागरूक करेंगे. वह रोज 20 किलोमीटर चलेंगे.
ये भी पढ़ें- विजयपुर और बुधनी उपचुनाव की काउंटिंग से पहले EC पहुंची कांग्रेस, कहा-मानी जाए 11 मांगें