Bageshwar Baba: बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने शिवपुरी के करैरा में हो रही कथा में बड़ा बयान दिया है, उन्होंने हिंदूओं को चार बच्चे पैदा करने की सलाह दी है.
Trending Photos
Pandit Dhirendra Krishna Shastri: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने हाल ही में हिंदूओं को चार बच्चे पैदा करने की सलाह दी थी, जिसके बाद उनका यह बयान तेजी से चर्चा में आया था. वहीं अब बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी ऐसा ही बयान दिया है, उन्होंने शिवपुरी के करैरा में चल रही अपनी कथा में हिंदूओं को तीन से चार बच्चे पैदा करने की सलाह दी है, उन्होंने इसका कारण भी बताया है. अपने इस बयान की वजह से वह एक बार फिर से चर्चा में हैं.
बागेश्वर बाबा बोले-हिंदू चार बच्चे पैदा करें
दरअसल, अपनी धार्मिक यात्रा के बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अब फिर से भागवत कथा कर रहे हैं. उन्होंने करैरा में कहा 'देश में हिंदुओं की संख्या कम हो रही है, यह चिंताजनक है, घटती हुई हिंदुओं की आबादी और गजवा ए हिंद चाहने वाले लोगों की बढ़ती हुई आबादी इस देश के लिए घातक है. इसलिए हिंदूओं को एक बच्चे की जगह चार बच्चे पैदा करना जरूरी है. क्योंकि यह देश के लिए जरूरी है.'
ये भी पढ़ेंः MP बोर्ड ने जारी किया 12वीं का टाइम टेबल; जानें कब कौन सा होगा एग्जाम
बच्चे पैदा करने की वजह भी बताई
इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदूओं को तीन से चार बच्चे पैदा करने की सलाह देते हुए इसकी वजह भी बताई. उन्होंने कहा कि तीन से लेकर चार बच्चे जरूरी है, क्योंकि परिवारों का विखंडन हो रहा है, आज रिश्ते खत्म होते जा रहे हैं, एक दो बच्चे होने में कौन चाचा कहेगा, कौन मामा कहेगा और कौन काका कहेगा, यह सब खत्म होता जा रहा है. कम बच्चे होने से रिश्तो का सुख खत्म होता जा रहा है. इसलिए हमें ज्यादा बच्चे पैदा करने की जरुरत है. चार में से दो बच्चे सनातन धर्म के लिए समर्पित करना चाहिए, यह भी जरूरी है.
बता दें कि इससे पहले भी धीरेंद्र शास्त्री ने इससे पहले भी ऐसी ही सलाह दी थी, उन्होंने कहा था कि बच्चा भले ही एक हो, लेकिन वह कट्टर हिंदू और सनातनी होना चाहिए, क्योंकि यह देश के लिए जरूरी है. बच्चे कम होने से रिवार छोटे हो रहे हैं और बच्चों को चाचा, बुआ या मौसी का सुख नहीं मिल रहा, इसलिए हिंदूओं को ज्यादा बच्चे करना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः देवेंद्र फडणवीस ही होंगे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री, उज्जैन से मिल गए थे संकेत
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!