CM मोहन के दौरे से पहले फिर गरमाई सागर जिले की सियासत, चर्चा में नेताओं को पोस्टर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2569861

CM मोहन के दौरे से पहले फिर गरमाई सागर जिले की सियासत, चर्चा में नेताओं को पोस्टर

MP Politics: सागर जिले की राजनीति में एक बार फिर गर्माहट देखने को मिल रही है. क्योंकि सीएम मोहन यादव के सागर दौरे से पहले एक पोस्टर फिर चर्चा में बना हुआ है. 

सागर जिले की राजनीति में चर्चा में यह पोस्टर

सागर जिला इस वक्त मध्य प्रदेश की राजनीति के केंद्र में बना हुआ है. क्योंकि यहां बीजेपी की अंतर्कलह एक तरह से खुलकर दिख रही है. हाल ही में दो सीनियर नेताओं को बीच हुई बयानबाजी से यहां की गुटबाजी खुलकर सामने आ गई थी, जबकि अब सीएम मोहन यादव के सागर दौरे से पहले एक बार फिर यहां की राजनीति गर्मा गई है, जिसकी वजह एक सियासी पोस्टर बना हुआ है. क्योंकि इस पोस्टर में पार्टी के दो सीनियर नेताओं की फोटो नहीं है. जिस पर एक सीनियर नेता ने तो अपनी प्रतिक्रिया भी दे दी है. 

गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह की नहीं लगी फोटो 

दरअसल, सागर शहर में 23 दिसंबर को सागर गौरव दिवस कार्यक्रम होना है, जिसमें लाखा बंजारा झील के पुनर्विकास का लोकार्पण का कार्यक्रम भी होगा, इस आयोजन में सीएम मोहन यादव के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी आ रहे हैं. ऐसे में इतने बड़े आयोजन को लेकर पूरे शहर में बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगे हैं, लेकिन होर्डिंग्स में जिले के दो सीनियर विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह का फोटो नहीं है. जबकि कई पोस्टरों में जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल की फोटो भी नहीं है. इतना ही नहीं कार्यक्रम के लिए जो आमंत्रण पत्र छपवाया गया है उसमें भी पूर्व मंत्रियों का नाम नहीं लिखा गया है. ऐसे में सागर जिले में तेजी से घट रहा है यह राजनीतिक घटनाक्रम अब पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनता जा रहा है. राजनीतिक जानकार इसे बीजेपी की गुटबाजी से जोड़कर भी देख रहे हैं. 

ये भी पढ़ेंः MP बीजेपी में कोल्ड वॉर: क्यों आमने-सामने दिख रहे बुंदेलखंड में BJP के दो सीनियर MLA

गोपाल भार्गव ने दिया बड़ा बयान 

वहीं इस मामले में जब सीनियर विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा 'फोटो से अगर कोई नेता बनता होता तो जयप्रकाश नारायण की कभी फोटो नहीं लगी, लेकिन फिर भी वह लोकनायक कहलाते हैं, केवल फोटो लगाने से कुछ नहीं होता है. अगर आदमी दुनिया में याद किया जाए तो अपने कामों से याद किया जाए, क्योंकि फोटो से कोई याद नहीं किया जाता है.' गोपाल भार्गव का यह बयान भी अहम माना जा रहा है कि क्योंकि राजनीतिक जानकारों का मानना है कि उन्होंने इशारों-इशारों में बड़ी बात कही है. 

चर्चा में गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह जोड़ी 

दरअसल, सागर जिले में इस वक्त जमकर सियासी हलचल देखी जा रही है. जिसके केंद्र में तीन नेता हैं, इनमें मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह और गोपाल भार्गव शामिल है. एक तरफ गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह की बढ़ती नजदीकियां राजनीति में चर्चा का केंद्र हैं तो दूसरी तरफ से गोविंद सिंह राजपूत और भूपेंद्र सिंह के बयानों को लेकर भी प्रदेश का सियासी पारा गर्माया हुआ है. वहीं इस पोस्टर के बाद अब सागर में 23 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम पर भी सबकी नजरें हैं. 

ये भी पढ़ेंः धनकुबेर सौरभ शर्मा मामले में सामने आए दिग्विजय सिंह, इन नेताओं को पर लगाए आरोप

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news