Mohan Cabinet: मोहन कैबिनेट की बैठक दिसंबर महीने की एक बैठक हिल स्टेशन में होगी, हालांकि अब तक तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन तैयारियां शुरू हो गई हैं.
Trending Photos
मोहन कैबिनेट की एक बैठक मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध हिलस्टेशन पचमढ़ी में होगी. बताया जा रहा है कि नर्मदापुरम जिला प्रशासन ने कैबिनेट बैठक की तैयारियां शुरू कर दी हैं, हालांकि अब तक तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक दिसंबर के महीने में ही होगी. जहां मोहन सरकार मंत्रियों के साथ सतपुड़ा की वादियों में बैठकर कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगा सकते हैं. खास बात यह है कि इससे पहले भी पचमढ़ी में कैबिनेट की बैठकें होती रही है, जबकि सरकारों के कई और इवेंट भी पचमढ़ी में होते रहे हैं. कैबिनेट की यह बैठक राजा भूभत सिंह की स्मृति में आयोजित की जानी है.
11 से 26 दिसंबर के बीच हो सकती है बैठक
बताया जा रहा है कि मोहन कैबिनेट की बैठक 11 से 26 दिसंबर के बीच हो सकती है, क्योंकि मोहन सरकार इसी बीच मुख्यमंत्री जन-कल्याण पर्व मना रही है. 11 दिसंबर को मोहन सरकार भोपाल में लाड़ली बहना योजना का पैसा भी ट्रांसफर करेगी. इसी दौरान किसी एक तारीख में पचमढ़ी में मोहन कैबिनेट की बैठक भी आयोजित की जा सकती है. 2018 और 2022 में भी मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक पचमढ़ी में हुई थी.
ये भी पढ़ेंः मोहन सरकार में मंत्री के भाई का निधन, ग्वालियर नगर-निगम में रह चुके थे नेताप्रतिपक्ष
सतपुड़ा की गोद में बसी है पचमढ़ी
पचमढ़ी मध्य प्रदेश का एक मात्र हिलस्टेशन है, जो सतपुड़ा की वादियों में बसा हुआ है, यहां हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं, सर्दियों में पचमढ़ी का मौसम बेहद सुहाना होता है और यहां ठंड भी कड़ाके की पड़ती है. सतपुड़ा की पहाड़ियों में हिमालय की गोद जैसा आनंद आता है, जबकि यहां बहुत से ऐतिहासिक मंदिर और पर्यटन स्थल हैं, जहां देश और विदेश के पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं.
पचमढ़ी को राजधानी का दर्जा प्राप्त है
पचमढ़ी को मध्य प्रदेश की राजधानी का दर्जा भी प्राप्त है. यहां पर सरकारी भवन भी बने हुए हैं, गर्मियों के मौसम में सरकार यही से संचालित होती थी, हालांकि बाद में व्यस्तता के चलते यहां पर उतनी गतिविधियां नहीं बची, लेकिन सरकारे समय-समय पर पचमढ़ी से भी काम करती हैं. हाल ही में सीएम मोहन यादव ने पचमढ़ी का दौरा किया था.
ये भी पढ़ेंः मोहन सरकार का 1 साल पूरा! जनता के लिए खुलेगी सरकारी तिजोरी, लाड़ली बहना को भी फायदा
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!