Rewa Lok Sabha Election Result : रीवा में खिला कमल, BJP के जनार्दन मिश्रा की हैट्रिक
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2276339

Rewa Lok Sabha Election Result : रीवा में खिला कमल, BJP के जनार्दन मिश्रा की हैट्रिक

Rewa Lok Sabha Election Result: रीवा लोकसभा सीट पर बीजेपी के जनार्दन मिश्रा ने जीत की हैट्रिक लगा दी है. वह लगातार तीसरी बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. 

रीवा लोकसभा सीट

Rewa Lok Sabha Chunav Result: रीवा लोकसभा सीट पर बीजेपी ने अपने वर्तमान सांसद जर्नादन मिश्रा को ही टिकट दिया था, जबकि कांग्रेस ने यहां विधायक अभय मिश्रा की पत्नी पूर्व विधायक नीलम मिश्रा को मैदान में उतारा था. ऐसे में इस सीट पर इस बार मुकाबला दिलचस्प दिखा था. लेकिन लगातार दो बार चुनाव जीत चुके हैं जर्नादन मिश्रा ने जीत की हैट्रिक लगा दी है.  

जनार्दन मिश्रा की बड़ी जीत 

बीजेपी के जनार्दन मिश्रा ने 1 लाख 93 हजार 374 वोटों से जीत हासिल की है. जनार्दन मिश्रा को कुल 4 लाख 77 हजार 459 वोट मिले हैं. वह लगातार तीसरी बार इस सीट से चुनाव जीते हैं. बीजेपी का पूरा संगठन इस सीट पर लगा हुआ था. 

2019 में ऐसा था परिणाम 

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के जनार्दन मिश्रा ने कांग्रेस के सिद्धार्थ तिवारी को हराया था. बीजेपी के जनार्दन मिश्रा को 583769 यानी 57.61 फीसदी वोट मिले थे. उनके सामने चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के सिद्धार्थ तिवारी को 270961 यानी 26.74 फीसदी वोट मिले थे. इसी तरह 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के जनार्दन मिश्रा को 383320 यानी 46.78 फीसदी वोट मिले थे. जबकि, कांग्रेस के सरतेंदु तिवारी को 214594 यानी 26.19 वोट मिले थे. रीवा लोकसभा सीट पर कुल आठ विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें से सात सीटों पर बीजेपी का कब्जा है, जबकि एक सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. लेकिन लोकसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस ने जमकर मेहनत की है.

Trending news