Ravivar Ke Upay: हिंदू धर्म में रविवार के दिन सूर्य देव की पूजा का विशेष महत्व है. मान्यता है कि विधि-विधान से सूर्य देव की पूजा करने और कुछ खास उपाय करने से सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है और सुख-समृद्धि आती है. आज हम आपको रविवार के दिन के कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. Zee News किसी भी तरह की मान्यता, सूचना की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.)
अगर आप जीवन में आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं तो रविवार के दिन तीन झाड़ू घर लेकर आएं. इन झाड़ूओं को वास्तु के अनुसार सही दिशा में रखें. अगले दिन यानी सोमवार को मंदिर में झाड़ू दान करें. मान्यता है कि ऐसा करने से व्यापार में तरक्की होती है.
शास्त्रों के अनुसार रविवार का दिन घर में सुख-समृद्धि और यश प्राप्ति के लिए शुभ माना जाता है. इस दिन पीपल के पेड़ के नीचे आटे से बना चौमुखा दीपक तेल डालकर जलाएं. इससे जीवन में सुख-शांति आती है.
अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए रविवार के दिन बरगद के पेड़ के टूटे हुए पत्ते पर अपनी मनोकामना लिखकर बहते पानी में प्रवाहित कर दें. मान्यता है कि ऐसा करने से आपकी मनोकामना पूरी हो सकती है.
रविवार को भगवान सूर्य को अर्घ्य देते समय 'ॐ सूर्याय नमः ॐ वासुदेवाय नमः ॐ आदित्याय नमः' मंत्र का जाप करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं जिससे घर में सुख-समृद्धि आती है.
मान्यता है कि सूर्य देव की कृपा से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. सूर्य देव की पूजा करने के लिए सुबह जल्दी उठकर स्नान करना चाहिए और साफ कपड़े पहनने चाहिए.
हिंदू धर्म में रविवार का दिन भगवान सूर्य को समर्पित होता है. मान्यता है कि रविवार के दिन कुछ खास उपाय करने से सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है. ऐसे में आइए एस्ट्रोलॉजर डॉ.रुचिका अरोड़ा से जानते हैं रविवार के दिन किए जाने वाले कुछ खास उपायों के बारे में.
ट्रेन्डिंग फोटोज़