Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2032593
photoDetails1mpcg

रंग भी बदल सकते हैं आपकी किस्मत, जानिए किस राशि के लिए कौन सा कलर होता है शुभ

Lucky Color of Zodiac: ज्योतिष के हिसाब से सभी राशियों का अपना महत्व है. सभी राशियों का अपना शुभ रंग भी होता है जिसके उपयोग से जातकों को फायदा पहुंचता है.

राशि

1/14
राशि

जीवन में बदलाव के लिए रंगों का जानना बहुत जरूरी है कि कौन सा रंग किस राशि वालों के लिए बेहद शुभ माना गया है. आइए जानते हैं इस संबंध में विभिन्न जानकारियां-

मेष

2/14
मेष

इनका स्वामी ग्रह मंगल है. इन जातकों का शुभ रंग लाल है. यह रंग इनको कर्म करने के लिए प्रेरित करता है.

वृषभ

3/14
वृषभ

इनका स्वामी शुक्र है. इनका शुभ रंग सफेद माना गया है. ये रंग इनको सुख व शांति प्रदान करने वाला है.

मिथुन

4/14
मिथुन

इनका स्वामी बुध है. इनके लिए हरा रंग बहुत शुभ माना गया है. ये रंग बुद्धि और मन में पॉजिटिव भाव उत्पन्न करता है.

कर्क

5/14
कर्क

इनका स्वामी चंद्रमा है. इस राशि का शुभ रंग सफेद है. इसके इस्तेमाल से कर्क राशि वालों के सारे काम बनने लगते हैं.

सिंह

6/14
सिंह

इनका स्वामी सूर्य है. इनके लिए शुभ रंग गहरा लाल, पीला बताया गया है. लाल रंग के कपड़े पहन कर सूर्य देवता की पूजा करने से लाभ मिलता है.

कन्या

7/14
कन्या

इनका शुभ रंग गहरा हरा है. हरा रंग सुख और शांति का प्रतीक माना जाता है. 

तुला

8/14
तुला

इनका स्वामी शुक्र है. इनके लिए शुभ रंग सफेद और हल्का पीला माना गया है. इस रंग से जीवन में सुख और शांति आती है.

वृश्चिक

9/14
वृश्चिक

इनका स्वामी मंगल है. इनके लिए लाल और मैरून रंग शुभ माना गया है. इसके प्रयोग से कठिन परिस्थिति से बाहर निकलने में मदद मिलती है.

धनु

10/14
धनु

इनका स्वामी बृहस्पति है. बृहस्पति का शुभ रंग पीला होता है. इससे इन लोगों को बहुत लाभ होता है. यह रंग मन में सुख और शांति भाव लाता है.

मकर

11/14
मकर

इनका स्वामी शनि होता है. शनि स्वामी होने के कारण इनका शुभ रंग काला माना गया है. इसके इस्तेमाल से सारे बिगड़े काम बन जाते हैं.

कुंभ

12/14
कुंभ

इनका स्वामी भी शनि है. इसलिए इनका शुभ रंग भी काला ही माना जाता है. इस रंग के प्रयोग से कुंभ राशि वालों को बहुत फायदा मिलता है.

मीन

13/14
मीन

इनका स्वामी बृहस्पति है. बृहस्पति का शुभ रंग पीला है. इस रंग के इस्तेमाल से आपके जीवन में खुशहाली लेकर आएगा.

14/14