IPL News: शुभमन गिल संभालेंगे गुजरात टाइटंस की कमान, 2024 में ऐसी नजर आएगी GT की टीम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2040007

IPL News: शुभमन गिल संभालेंगे गुजरात टाइटंस की कमान, 2024 में ऐसी नजर आएगी GT की टीम

IPL 2024: आईपीएल में पिछले साल की रनरअप रही गुजरात टाइटंस की टीम इस बार थोड़ी बदली हुई नजर आएगी. क्योंकि गुजरात की कप्तानी हार्दिक पांड्या की जगह इस बार शुभमन गिल करने वाले हैं. 

गुजरात टाइटंस 2024

Gujarat Titans Squad: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2024 के लिए अपना कप्तान बदल दिया है. गुजरात ने हार्दिक पांड्या की जगह इस बार शुभमन गिल को कप्तान बनाया है, जबकि हार्दिक पांड्या अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में लौट गए हैं. पिछले दो सीजन की तरह इस बार भी गुजरात टाइटंस की टीम कागजों पर तो परफेक्ट नजर आ रही है. क्योंकि टीम के पास अच्छा बैटिंग कॉम्बिनेशन होने के साथ-साथ अच्छा बॉलिंग कॉम्बिनेशन भी है. 

30.30 करोड़ में खरीदे 8 खिलाड़ी 

गुजरात टाइटंस ने इस बार टीम को पूरी मजबूती देने की कोशिश की है. इसलिए टीम ने मिनी ऑक्शन में 30.30 करोड़ रुपए की रकम खर्च करके 8 नए खिलाड़ियों को खरीदा है. जिनमें कुछ विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं. गुजरात ने अपने पूर्व कप्तान हार्दिक पांड्या की जगह अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह ओमरजई को रिप्लेसमेंट किया है. गुजरात टाइटंस ने मिनी ऑक्शन में इन 8 खिलाड़ियों को खरीदा है. 

  • उमेश यादव, 5.8 करोड़
  • शाहरुख खान, 7.4 करोड़
  • स्पेंसर जॉनसन, 10 करोड़ रुपए 
  • अजमतुल्लाह उमरजई, 50 लाख
  • रॉबिन मिंज, 3.6 करोड़
  • सुशांत मिश्रा, 2.2 करोड़
  • कार्तिक त्यागी, 60 लाख
  • मानव सुथार, 20 लाख

2024 में गुजरात टाइटंस की टीम 

शुबमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकांडे, राशिद खान, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, मैथ्यू वेड,  विजय शंकर, जयंत यादव, नूर अहमद, आर साई किशोर, उमेश यादव, शाहरुख खान, स्पेंसर जॉनसन, अजमतुल्लाह उमरजई, रॉबिन मिंज, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, जोश लिटिल, मोहित शर्मा. 

गुजरात की मजबूती 

गुजरात टाइटंस की टीम इस बार बैटिंग, बॉलिंग और ऑलराउंडर्स में बैलेंस टीम नजर आ रही है. पेसर के तौर पर टीम ने उमेश यादव और स्पेंसर जॉनसन को भी साथ जोड़ा है, जबकि मोहित शर्मा और मोहम्मद शमी की जोड़ी को मजबूती देंगे. इसके अलावा ओमरजई और शाहरुख खान अच्छे फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं . इसके अलावा बैटिंग में शुभमन गिल से लेकर डेविड मिलर तक टीम के पास अच्छा बैटिंग कॉम्बिनेशन है. 

GT की परेशानी 

गुजरात टाइटंस की टीम बैलेंस तो नजर आ रही है, लेकिन टीम ने इस बार विकेटकीपर और ओपनर्स का अच्छा कॉम्बिनेशन नहीं बना पाया है, इसके अलावा टीम के पास संतुलन बनाने के लिए प्लेइंग-11 बनाने में भी थोड़ी दिक्कत हो सकती है. 

ये भी पढ़ेंः IPL News: आईपीएल 2024 में ऐसी है CSK की टीम, जानिए MSD की टीम की स्ट्रेंथ-वीकनेस

Trending news