Diljit Dosanjh Concert Indore: इंदौर में 8 दिसंबर को पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट होने जा रहा है. इसको लेकर युवाओं में खासा क्रेज है. हालांकि, हिंदू संगठनों ने कार्यक्रम के खिलाफ आवाज उठाकर मामले को गरमा कर दिया है. वहीं सिख समाज ने भी विरोध प्रदर्शन किया.
Trending Photos
Diljit Dosanjh Concert: इंदौर में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के बायपास पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर विवाद बढ़ गया है. भाजपा विधायक और हिंदू संगठनों ने कार्यक्रम के खिलाफ आवाज उठाई. सिख समाज ने कलेक्टर कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस को ज्ञापन सौंपे हैं. ज्ञापन में आरोप लगाए गए हैं कि इस कार्यक्रम में टिकटों की ब्लैकमेलिंग और नशाखोरी जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
इसी विवाद के बीच इंदौर पुलिस ने कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बैठक बुलाई. पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कार्यक्रम के आयोजकों से सुरक्षा, व्यवस्थाओं और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई. पुलिस कमिश्नर ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराया जाए. इसके लिए आवश्यक गाइडलाइंस जारी की जाएं. पुलिस विभाग का कहना है कि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- यूनिवर्सिटी में रात के वक्त पसरा रहता है सन्नाटा, डर के साये में लोग, नागिन-तेंदुआ वजह
कॉन्सर्ट स्थल के पास ड्रग्स पकड़ाया
इधर, दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के पहले इंदौर में 2 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से 2 लाख रुपये की एमडी ड्रग्स जब्त की गई है. आरोपियों के पास से लगभग 17 ग्राम MD ड्रग्स जब्त की गई, जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये है. शुक्रवार को खजराना क्षेत्र के स्टार चौराहे के पास बैंक ऑफ बड़ौदा के पास एक खाली ग्राउंड में पुलिस को दो संदिग्ध व्यक्ति बैठे हुए मिले. उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 17 ग्राम MD ड्रग्स बरामद हुई. आरोपियों की पहचान राजकमल उर्फ राज (26) और विकास उर्फ दाऊ (24) के रूप में हुई है, जो दोनों खजराना के निवासी हैं.।
8 दिसंबर को होगा दिलजीत का कॉन्सर्ट
दिलजीत दोसांझ का इंदौर में रविवार 8 दिसंबर को लाइव कंसर्ट होना है. वे शनिवार शाम इंदौर पहुंचे हैं. दोसांझ इंदौर एयरपोर्ट से सीधा होटल रवाना हुए. यहां उनका इंतजार कर रहे फैन्स को उन्होंने हाथ हिलाकर अभिवादन किया. डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बतायाा, 'दोसांझ के शो में 25 हजार दर्शक आने की संभावना है. इसे लेकर पुलिस कमिश्नर ने आज बैठक ली।.उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पर निर्देश दिए.'दोसांझ भारत में ‘दिल-लुमिनाती टूर’ कर रहे हैं. इसी का एक शो इंदौर में होना है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!