MP की यह ट्रेन होगी सुपरफास्ट, अब 1 घंटे पहले पहुंचाएगी, समय और नंबर भी बदलेगा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2551752

MP की यह ट्रेन होगी सुपरफास्ट, अब 1 घंटे पहले पहुंचाएगी, समय और नंबर भी बदलेगा

Patalkot Express: भारतीय रेलवे ने कुछ गाड़ियों को सुपरफास्ट करने का फैसला किया है, जिसमें मध्य प्रदेश से गुजरने वाली एक एक्सप्रेस भी शामिल है.

पातालकोट एक्सप्रेस अब होगी सुपरफास्ट

भारतीय रेलवे ने कुछ ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने का फैसला किया है ताकि यात्री समय से अपने स्थान तक पहुंचे. बताया जा रहा है कि इसकी शुरुआत रेलवे ने कुछ ट्रेनों को सुपरफास्ट करने के साथ की है. जिसमें पातालकोट एक्सप्रेस भी शामिल है. रेलवे ने पातालकोट एक्सप्रेस गाड़ी को सुपरफास्ट करने का फैसला करते हुए इसके ट्रेन नंबर और समय में भी बदलाव करने का निर्णय लिया है. ऐसा होने से यात्रियों को भी कई तरह के लाभ मिलेंगे. रेलवे पातालकोट एक्सप्रेस का नया समय और स्पीड 1 मार्च 2025  से लागू करेगा. 

पातालकोट एक्सप्रेस का बदलेगा नंबर 

रेलवे की तरफ से बताया गया कि फिरोजपुर-सिवनी-फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस गाड़ी का नंबर अब तक 14624/14623 था. लेकिन अब  पातालकोट एक्सप्रेस 20424/20423 फिरोजपुर-सिवनी-फिरोजपुर पातालकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस के तौर पर चलेगी. पहले यह गाड़ी 27 घंटे 5 मिनट का समय लेती थी, लेकिन अब इसमें एक घंटे की कमी कर दी गई है. अब यह ट्रेन 26 घंटे 10 मिनट में ही अपना सफर तय करेगी. जिसका सबसे ज्यादा फायदा यात्रियों को होगा. 

ये भी पढ़ेंः शादियों के सीजन में फिर बढ़ी सोने की कीमतें, चांदी स्थिर, भोपाल में ये है नया रेट

पातालकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस का नया समय 

पातालकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस का नया शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है्. यह ट्रेन अब फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन से सुबह 4 बजकर 10 मिनट पर चलेगी और मध्य प्रदेश के बीना, गंजबासौदा, विदिशा, भोपाल, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, नर्मदापुरम, इटारसी होते हुए अगले दिन सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर सिवनी पहुंचेगी. वहीं वापसी में यह ट्रेन सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर चलेगी और अगले दिन सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर फिरोजपुर कैंट पहुंच जाएगी. रेलवे ने पातालकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस को लेकर यात्रियों से अपील की है वह गाड़ी को लेकर बाकि की जानकारी रेलवे के एप पर जाकर ले सकते हैं. 

बता दें कि पातालकोट एक्सप्रेस मध्य प्रदेश से पंजाब के यात्रियों के लिए अहम ट्रेन मानी जाती है, जिसमें बड़ी संख्या में हर दिन यात्री सफर करते हैं, ऐसे में ट्रेन के समय में कमी करके यात्रियों के लिए अच्छी शुरुआत की गई है. हालांकि यह सुविधा मार्च 2025 से मिलने वाली है. 

ये भी पढ़ेंः MP विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आएगा अनुपूरक बजट, कैबिनेट से मिल सकती है मंजूरी

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news