Weather Update: MP में चक्रवात ‘फेंगल’ का असर, भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में बढ़ा पारा; जानिए मौसम का ताजा अपडेट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2546003

Weather Update: MP में चक्रवात ‘फेंगल’ का असर, भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में बढ़ा पारा; जानिए मौसम का ताजा अपडेट

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव के बीच एक बार फिर ठंड की रफ्तार पर ब्रेक लग गई है. कई शहरों के तापमान में इजाफा हुआ है. आइए जानते मध्य प्रदेश के मौसम का लेटेस्ट अपडेट...

Weather Update: MP में चक्रवात ‘फेंगल’ का असर, भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में बढ़ा पारा; जानिए मौसम का ताजा अपडेट

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से फेंगल तूफान का कहर देखने को मिल रहा था. प्रदेश में अब यह तूफान कमजोर पड़ गया है. हालांकि, इसका असर अभी भी देखने को मिल रहा है. फेंगल तूफान के चलते हवाओं में नमी आई है और तापमान में इजाफा हुआ है. कई शहरों में पारा 17 डिग्री से ज्यादा है. जिसके चलते प्रदेश के लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिली है. अगले दो दिनों तक प्रदेश का मौसम ऐसा ही रहने वाला है. जिसके बाद से एक बार फिर तापमान में गिरावट होनी शुरू होगी.

अगले 48 घंटे के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान फेंगल  कमजोर होकर लो प्रेशर एरिया में बदल गया है. जिसके चलते तापमान में इजाफा हुआ है. अगले 48 घंटे तक प्रदेश के तापमान में कोई खास उतार-चढ़ाव नहीं देखने को मिलेगा. फिलहाल प्रदेश में उत्तरी हवाओं की रफ्तार बढ़ी है. ये हवाएं पश्चिम-उत्तर भारत में 12.6 किमी की ऊंचाई पर 268 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. जैसे-जैसे हवा की ऊंचाई कम होती जाएगी, वैसे वैसे तापमान में गिरावट दर्ज होगा. जिसके चलते ठंड बढ़ेगी. 

जानिए कहां कितना तापमान
मध्य प्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान फेंगल के चलते तापमान में इजाफा हुआ है. कई शहरों में पारा  17 डिग्री से अधिक है. बीती रात राजधानी भोपाल का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, नर्मदापुरम में 19.2 डिग्री  शिवपुरी में 9.1 डिग्री, टीकमगढ़ में 9.7 डिग्री, खजुराहो में 10.4 डिग्री, कल्याणपुर व नौगांव में 11 डिग्री, आंवरी में 11.1 डिग्री, इंदौर में 27.2 डिग्री, उज्जैन में 27.5 डिग्री, ग्वालियर में 29.2 डिग्री और जबलपुर में 29.7 डिग्री दर्ज किया गया.

वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला के मुताबिक,  "तूफान के प्रभाव से हवाओं का रुख उत्तरी एवं उत्तर-पूर्वी हो गया है. हवाओं के साथ नमी आने के कारण मध्यम स्तर के बादल छाने लगे हैं. इस वजह से प्रदेश के अधिकतर जिलों में रात का तापमान बढ़ने लगा है. इस वजह से कड़ाके की ठंड से राहत मिल गई है. इस तरह की स्थिति दो दिन तक बनी रह सकती है. उसके बाद एक बार फिर न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है."

जानिए कब पड़ेगी कड़ाके की ठंड?
मौसम विभाग के मुताबकि, जैसे ही फेंगल तूफान का असर खत्म होगा, प्रदेश में वैसे ही बर्फीली हवाओं का प्रकोप शुरू हो जाएगा. जिसके चलते पारा तेजी से गिरेगा और कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो जाएगा. इसका सबसे अधिक असर  ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभागों में ज्यादा देखने को मिल सकता है.  ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभागों में रात के तापमान में तेजी से गिरावट आएगी. तूफान के असर के बावजूद भी भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर में में ठंड बढ़ गई है.

बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, 7 दिसंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में पहुंचने की संभावना है. उसके प्रभाव से उत्तर भारत के पहाड़ों पर बर्फबारी एवं बारिश होने के आसार हैं. इसके उत्तर भारत में बढ़ने पर एक बार फिर एमपी में मौसम का मिजाज बदल सकता है और कहीं-कहीं बारिश देखने को मिल सकता है. इसकी के साथ प्रदेश में कड़ाके के ठंड की शुरुआत हो जाएगी. 

ये भी पढ़ें- MP News Today Live: आज कहां रहेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और मोहन यादव, पढ़िए 6 दिसंबर के मुख्य और ताजा समाचार

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news