Indore news-इंदौर में मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट विवादों के बीच पूरा हुआ, इस कॉन्सर्ट में उनके फैंस का प्यार देखने को मिला. इस कॉन्सर्ट में शराब और मांस की बिक्री के खिलाफ प्रदर्शन किया था, जिसका असर देखने को भी मिला.
Trending Photos
madhya pradesh news-मशहूर पंजाबी सिंग दिलजीत दोसांझ अपने दिल-लुमिनाती टूर के जरिए देश के अलग-अलग शहरों में कॉन्सर्ट कर रहे हैं. इंदौर में 8 दिसंबर को उनका कॉन्सर्ट हुआ, जिसमें उनके फैंस उमड़ पडे़. लेकिन उनका यह कॉन्सर्ट विवादों में रहा, क्योंक बजरंग दल इस कॉन्सर्ट में शराब और मांस की बिक्री के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा था. रिपोर्ट्स के अनुसार दिलजीत के कॉन्सर्ट में शराब और मांस नहीं परोसा गया है.
कार्यक्रम के खत्म होने के बाद बजरंग दल ने अपना विरोध खत्म किया. बजरंग दल ने मांगें पूरी होने पर प्रशासन का आभार जताया, वहीं प्रशासन ने पूरे शो के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने पर राहत की सांस ली.
बजरंग दल कर रहा था विरोध
इंदौर में दिलजीत के कॉन्सर्ट से पहले शनिवार को बजरंग दल ने उतरकर प्रदर्शन किया था. विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री यश बचानी ने कहा था कि बजरंग दल शराब और मांस की बिक्री को लेकर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर सकता है.उन्होंने कॉन्सर्ट स्थल पर शराब और मांस के स्टॉल को लेकर विरोध जताया था. विरोध के चलते कलेक्टर के आदेश के बाद उनको हटाया गया.
शराब स्टॉल हटना है जीत
कॉन्सर्ट पूरा होने का बाद यश बचानी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शराब स्टॉल हटाना, साउंड का स्तर कम करना और शो को समय पर समाप्त करना उनकी जीत है. उन्होंने कहा हमने अपनी मांगें पूरी करवाईं और आयोजन को शांतिपूर्ण तरीके से निपटने दिया. प्रशासन और पुलिस ने शो के सफल और शांतिपूर्ण संचालन के बाद राहत की सांस ली, और आयोजन में किसी भी तरह के विवाद से बचते हुए कॉन्सर्ट पूरा हुआ.
दिलजीत ने सुनाया शेर
दिलजीत ने मंच से जनप्रतिनिधियों और मीडिया को चुनौती देते हुए कहा मैं किसी से नहीं डरता. इस दौरान उन्होंने 2 घंटे 20 मिनट में कुल 30 गाने गाए, जिन्हें उनके फैंस ने सुनकर खूब एन्जॉय किए. इस दौरान दिलजीत ने अपने प्रोग्राम को मशहूर शायर राहत इंदौरी के नाम किया और एक उनके नाम का शेर भी सुनाया.