डिजिटल अरेस्ट मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच का एक्शन, UP से दो मदरसा संचालक गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2548651

डिजिटल अरेस्ट मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच का एक्शन, UP से दो मदरसा संचालक गिरफ्तार

Indore digital arrest-इंदौर में डिजिटल हाउस अरेस्ट मामले में क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की है. क्राइम ब्रांच की टीम ने उत्तरप्रदेश के कन्नौज से दो मदरसा संचालकों को गिरफ्तार किया है, मामला शहर की एक बिजनेसमैन की बहू से संबंधित है. 

डिजिटल अरेस्ट मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच का एक्शन, UP से दो मदरसा संचालक गिरफ्तार

madhya pradesh news-इंदौर में डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर बिजनेसमैन की बहू से लाखों रुपए ऐंठने के मामले में क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की है. कुछ दिनों पहले महिला ने शिकायत की थी कि सायबर जालसाजों ने उसे हाउस अरेस्ट कर 46 लाख रुपए अलग-अलग खातों मे ट्रांसफर कराए हैं. 

मामले की जांच के दौरान पता चला कि ये पैसा यूपी के कन्नौज के रहने वाले दो लोगों को खातों में ट्रांसफर किया गया है. क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

बिजनेसमैन की बहू से लूटे थे लाखों
इंदौर के एक बिजनेसमैन की बहू को हाउस अरेस्ट कर 46 लाख रुपए की ठगी की गई थी. जैसे ही पुलिस को मामले की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए 42 बैंक खातों को फ्रिज कर दिया. इन खातों में अवैध रूप से रकम ट्रांसफर की गई थी. जांच के दौरान, पुलिस ने उत्तर प्रदेश के कन्नौज में स्थित फलाह दारने मदरसा के अकाउंट्स की भी जांच शुरू की. पुलिस ने मदरसे के संचालक अली अहमद खान और उनके बेटे असद अहमद खान को गिरफ्तार किया. 

50 फीसदी कमीशन लेते थे आरोपी
जांच में पता चला है कि दोनों बाप-बेटे मदरसे के अकाउंट में ठगी के पैसों को ट्रांसफर करवाते थे. इसके बदले उन्हें 50 फीसदी कमीशन मिलता था. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है, वहीं यूपी पुलिस भी जांच में जुट गई है.  इसके अलावा पुलिस ने मदरसे से जुड़े अन्य खातों की भी पहचान की है, जिनकी जांच की जा रही है.

अन्य मदरसे भी घेरे में
पुलिस के अनुसार आरोपियों के उत्तर प्रदेश में कई और मदरसे भी संचालित होते हैं, उनकी भी जांच की जाएगी. साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि आरोपियों ने ठगी की राशि का इस्तेमाल कहां-कहां किया है. इस मामले पर इंदौर क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि इस ठगी में शामिल अन्य मदरसा संचालकों और खातों की जांच की जा रही है, और आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है

Trending news