इंदौर में 12 साल के बच्चे की साइकिल रेस में हुई मौत, मां ने लिया ऐसा फैसला, लोग हुए इमोशनल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2546860

इंदौर में 12 साल के बच्चे की साइकिल रेस में हुई मौत, मां ने लिया ऐसा फैसला, लोग हुए इमोशनल

Indore News: इंदौर में एक 12 साल के बच्चे की साइकिल रेस के दौरान मौत हो गई थी, लेकिन बेटे की मौत के बाद उसकी मां ने ऐसा फैसला किया है, जिससे हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. 

मां ने दान की बेटे की आंखें

मध्य प्रदेश के इंदौर से एक मां की तरफ से लिए गए मजबूत फैसले का मामला सामने आया है. जिसकी न केवल सराहना हो रही है बल्कि उनका फैसला जानकर हर कोई इमोशनल भी हो जाता है. मामला इंदौर के अन्नपूर्णा इलाके में आने वाले सुदामा नगर का है. जहां 12 साल के एक बच्चे की साइकिल रेस में हुए दर्दनाक हादसे में मौत हो गई थी. बेटे की मौत के बाद मां ने बड़ा फैसला लिया और अपने जिगर के टुकड़े की आंखें अस्पताल में दान कर दी. जिससे हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. 

साइकिल रेस के दौरान हुआ हादसा

इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के सुदामा नगर में रहने वाला 12 साल का वत्सल अपने दोस्तों के साथ साइकिल रेस कर रहा था. रेस के दौरान अचानक से वह गिर गया, इस दौरान साइकिल का हैंडल तेजी से उसके पेट में लग गया था. पेट में हैंडल लगने से बच्चे दर्द से चिल्ला उठा, तुरंत सभी परिजन बाहर आ गए और उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी, क्योंकि हैंडल लगने से वत्सल के लीवर में गहरी चोट पहुंची थी और लीवर फट गया था, ऐसे में उसकी मौत हो गई. जैसे ही बच्चे की मौत की खबर परिजनों ने सुनी तो सब रोने लगे, क्योंकि एक छोटी सी घटना उनके परिवार पर इतनी भारी पड़ गई. 

ये भी पढ़ेंः MP का हैड कॉन्स्टेबल पहुंचा KBC, लेकिन ऑडियंस का भरोसा पड़ा भारी, जानें कहानी

मां दान की बेटे की आंखें 

वत्सल की मां, जो एक सिंगल पैरेंट्स थीं. अपने बेटे को जीवनभर के लिए खोकर बेसुध थी. क्योंकि उनके लिए अपने बेटे का जाना बहुत बड़ा सदमा था, लेकिन त्सल की मां ने एक बेहद सराहनीय और मानवीय कदम उठाया. उन्होंने अपने बेटे की आंखों को दान देने का निर्णय लिया. इस कदम से वह न केवल अपने बेटे को किसी दूसरे में जिंदा कर दिया बल्कि किसी जरूरतमंद को रोशनी भी दे दी. 

बता दें कि इस फैसले की चर्चा पूरे इंदौर में हर कोई कर रहा है. क्योंकि यह फैसला सुनने में जितना आसान लग रहा था, उतना ही यह फैसला मुश्किल था. 

ये भी पढ़ेंः स्कूली बसों को लेकर हाईकोर्ट का सख्त निर्देश, नहीं चलेंगी ये बसें; जानिए गाइडलाइन

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news