CLAT Result-2025: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट में MP के छात्रों का दबदबा, टॉप में इंदौर के अदिति और साहिल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2550686

CLAT Result-2025: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट में MP के छात्रों का दबदबा, टॉप में इंदौर के अदिति और साहिल

CLAT 2025 Result: राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों का संघ ने क्लैट 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार की परीक्षा में मध्य प्रदेश के छात्रों का दबदबा देखने को मिल रहा है. इंदौर के साहिल और अदिति टॉप 50 में जगह बनाई है. 

CLAT Result-2025: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट में MP के छात्रों का दबदबा, टॉप में इंदौर के अदिति और साहिल

CLAT Result-2025 : राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों का संघ कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानी क्लैट -2025 का रिजल्ट जारी किया है. क्लैट में  इंदौर के 4 छात्रों ने टॉप किया है. इंदौर के साहिल राठौर  116 में से 97.75 अंक प्राप्त कर एमपी में दूसरा और ऑल इंडिया लेवल पर 28वीं रैंक प्राप्त की है. वहीं, अदिति अवस्थी ने 97.5 स्कोर के साथ एमपी में तीसरी और ऑल इंडिया लेवल पर 32वीं रैंक हासिल की है.

दरअसल, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों के संघ ने रविवार को क्लैट-2025 का रिजल्ट घोषित किया है. कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानी क्लैट में मध्य प्रदेश के छात्रों का भी दबदबा देखने को मिल रहा है. क्लैट 2025 में एमपी के कई छात्रों ने सर्वाधिक अंक हासिल किए हैं. इस बार इंदौर का परफॉर्मेंस पिछले वर्षों से बेहतर रहा है.  ऑल इंडिया में टॉप-50 में इंदौर के दो छात्र शामिल हैं.

सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले साहिल पिता सतीश राठौर और अदिति पिता संजय अवस्थी शामिल हैं. उम्मीदवार क्लैट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

इंदौर के इन छात्रों का भी दबदबा

क्लैट यूजी 2025 में शामिल 58 छात्र-छात्राओं को 99 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं. इस बार मध्य प्रदेश के इंदौर का पर्फामेंस सबसे अच्छा रहा है. साहिल राठौर और अदिति अवस्थि के अलावा यहां के सौम्या पटेल ने ऑल इंडिया रैंक 115, प्रभांशु जाटव 196, महक जाट 197 और संभव मुकाती ने ऑल इंडिया रैंक की 477 वीं रैंक मिली है. टॉपर्स ने सफलता की रणनीति साझा करते हुए कहा, सिलेबस पर फोकस करके तैयारी की है. 

3 छात्रों को मिली पहली रैंक

क्लैट 2025 में 3 छात्रों ने ऑल इंडिया में प्रथम रैंक हासिल की है. इसमें 2 छात्र यूजी के और 1 छात्र पीजी के बताए जा रहे हैं. कंसोर्टियम ने टॉपर्स छात्रों के प्रतिशत, स्कोर और राज्यों के नाम साझा किए हैं. हालाकिं, सूची में नाम शामिल नहीं है. छात्र अपना रिजल्ट क्लैट 2025  का रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर consortiumofnlus.ac.in जाकर कर सकते हैं. 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news