इंदौर से जल्द शुरू हो सकती है एक और इंटरनेशनल फ्लाइट, 2025 में हो सकती है शुरुआत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2523831

इंदौर से जल्द शुरू हो सकती है एक और इंटरनेशनल फ्लाइट, 2025 में हो सकती है शुरुआत

Indore Airport: इंदौर के लोगों के लिए एक और खुशखबरी मिल सकती है, क्योंकि 2025 तक इंदौर से एक और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट चलाने की तैयारी हो रही है. 

इंदौर से शुरू हो सकती है एक और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट

Indore News: इंदौर एयरपोर्ट से एक और इंटरनेशनल फ्लाइट चलाने की तैयारी हो रही है. बताया जा रहा है कि 2025 तक इंदौर से बैंकॉक के बीच सीधी फ्लाइट सेवा शुरू हो सकती है. इंडिगो इंदौर और एयर इंडिया कंपनी बैंकॉक तक डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने की कोशिश में जुटा है. माना जा रहा है कि इस दिशा में काम भी शुरू हो गया है. दोनों एयरलाइंस के अधिकारी जल्द फ्लाइट शुरू करने की योजना बनाकर देंगे. बता दें कि इंदौर का देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है. जहां से विदेशों के लिए भी फ्लाइट सेवा शुरू हो चुकी है. 

इंदौर से बैंकॉक का सफर होगा आसान 

इंदौर से बैंकॉक फ्लाइट के लिए एयरक्राफ्ट की कमी को लेकर इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने कहा की नए एयरक्राफ्ट नहीं मिलने से इसे रोक दिया गया था. अब नए एयरक्राफ्ट की डिलीवरी मिलते ही इंदौर से बैंकॉक तक फ्लाइट शुरू हो जाएगी. शंकर लालवानी ने बीतें 11 महीने पहले बैंकॉक और सिंगापुर फ्लाइट के लिए भी एयरलाइंस कंपनी को प्रस्ताव भेजा था. अगर इंदौर और बैंकॉक के बीच फ्लाइट सेवा शुरू होती है तो इससे लोगों का सफर आसान होगा और मध्य प्रदेश के लोगों को बैंकॉक जाने के लिए दूसरे शहरों में नहीं जाना होगा. 

ये भी पढ़ेंः MP में आम आदमी को भी मिलेगा हवाई सफर का आनंद, क्या है नई विमानी नीति 

इंदौर से सिंगापुर फ्लाइट पर भी फोकस 

वहीं इंदौर से सिंगापुर के बीच भी फ्लाइट का संचालन करने पर फोकस हो रहा है. सुचारू रूप से इंदौर से सिंगापुर फ्लाइट की पूरी तैयारी कर ली गई थी, लेकिन कंपनी के ट्रैवल एजेंट्स ने फ्लाइट शुरू करने से मना कर दिया था. लेकिन अब एयर इंडिया कंपनी इंदौर से सिंगापुर उड़ान भरने की योजना बना रही है. लेकिन कंपनी को हमने कहा पैसेंजर लोड नहीं मिलगा इसलिए इंदौर से सिंगापुर की जगह बैंकॉक तक फ्लाइट संचालन करने की सलाह दी है. 

इंडिगो एयरलाइंस इंदौर, देवी अहिल्या बाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से पहले दुबई से शारजाह के लिए सीधी फ्लाइट जाती हैं. इंदौर से दुबई की उड़ान काफी सफल रही है. 31 दिसंबर का एक फ्लांट का किराया इंदौर एयरपोर्ट से शारजाह एयरपोर्ट तक 30 हजार रुपये पहुंच गया हैं. दुबई जाने वाले यात्री शारजाह एयरपोर्ट से दुबई जाते हैं. वहीं मध्य प्रदेश टूरिज्म एक्सपर्ट के मुताबिक 2019 के सर्वे से पता चलता है की थाईलैंड एयरपोर्ट में तीसरा व्यक्ति भारतीय था. क्योंकि थाईलैंड में भारतीय पर्यटकों की संख्या ज्यादा होती है. मध्य भारत के टूरिस्ट बड़ी संख्या में दिल्ली-मुंबई फ्लाइट से बैंकॉक जाते हैं. लेकिन इंदौर से सीधी फ्लाइट शुरू होने से यात्रियों को फायदा होगा. 

ये भी पढ़ेंः क्या इंदौर के रजत पाटीदार होंगे IPL में RCB के नए कप्तान ? सोशल मीडिया पोस्ट से शुरू हुई चर्चा  

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news