बालों का टूटना, झड़ना, पतला होना, बहुत आम है. बदलती जीवन शैली, धूल मिट्टी, प्रदूषण के कारण बाल कमजोर होने लगते हैं और झड़ने लगते हैं.
खाने को स्वादिष्ट बनाने में प्याज अहम भूमिका निभाती है. लेकिन यह बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद होती है. प्याज का रस बालों की ग्रोथ के लिए बहुत ही लाभकारी माना जाता है.
प्याज के रस में प्रोटीन, विटामिन ए, आयरन, जिंक, विटामिन सी, जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो बालों की खूबसूरती को बढ़ाकर उन्हें जड़ से मजबूत बनाते हैं.
प्याज के रस में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं जो डैंड्रफ और अन्य स्कैल्प इनफेक्शन को कम करने में मदद कर सकते हैं. अगर आप डैंड्रफ और स्कैल्प की खुजली से परेशान हैं तो प्याज का रस लगाने से आपको लाभ मिलेगा.
प्याज के रस में आंटी एक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो बालों को जड़ से मजबूत बनाते हैं और बालों का झड़ना कम करने में कारगर होते हैं.
इसे बनाने के लिए पहले आप प्याज के छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. इसके बाद इसे ब्लेंडर में ब्लेंड करें इसके बाद प्याज के रस को छान लें और स्कैल्प पर आधे घंटे के लिए लगाएं. इसके बाद साफ पानी से धो लें.
यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़