Pushpa 2 का असर, अल्लू अर्जुन की तरह कान काटकर चबा गया युवक, 8 टांके आए
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2552766

Pushpa 2 का असर, अल्लू अर्जुन की तरह कान काटकर चबा गया युवक, 8 टांके आए

Madhya Pradesh News: ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा 2 आपने भी देखी होगी. फिल्म में एक्टर अल्लू अर्जुन ने दुश्मनों के कान को काटकर जबरदस्त फाइट सीन दिया है. ग्वालियर में इस फिल्म का बुरा असर हुआ. फिल्म देखने के दौरान हुए विवाद में एक शख्स ने दूसरे शख्स का कान काट लिया. उसे चबा कर खा गया. 

Pushpa 2 का असर, अल्लू अर्जुन की तरह कान काटकर चबा गया युवक, 8 टांके आए

MP News: ग्वालियर के फालका बाजार में स्थित काजल टॉकीज में पुष्पा-2 द रूल फिल्म दिखाई जा रही है. फिल्म शो देखने ग्वालियर के गुड़ा गुड़ी नाका का रहने वाला शब्बीर नाम का युवक भी पहुंचा हुआ था. फिल्म के दौरान जबरदस्त फाइट सीन भी चल रहे थे. फिल्म में एक्टर अल्लू अर्जुन विलन के कानों को अपने मुंह से उखाड़ कर फेंक देने का जबरदस्त फाइट सीन खत्म ही हुआ था. 

इस इस दौरान शब्बीर खान कैंटीन पर खाने का सामान खरीदने पहुंचा और पैसों को लेकर उसका विवाद कैंटीन में काम करने वाले राजू, चंदन और एमए खान से हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि तीनों ने मिलकर शब्बीर के साथ पहले जमकर मारपीट की. उन्हीं में से एक ने फिल्म एक्टर अल्लू अर्जुन की स्टाइल में शब्बीर का कान अपने मुंह में दबा कर काट लिया और उसे चबाकर खा गया.

ये भी पढ़ें-  इधर बॉक्स ऑफिस पर पैसे कमा रही 'पुष्पा-2' फिल्म, उधर 3 दिन की कमाई लूट ले गए चोर

फिल्मी स्टाइल में काट दिया कान
पीड़ित शब्बीर का कहना है कि पुष्पा फिल्म का दुष्प्रभाव लोगों पर पढ़ रहा है. लोग खुद को बड़ा गुंडा बदमाश समझने लगे हैं. उसी स्टाइल में आकर उन बदमाशों ने उसका कान काट कर चबाया, जिसके चलते उसके कान पर लगभग आठ टांके आए हैं. शब्बीर सबसे पहले लालुहान हालात में अस्पताल पहुंचे. अपना इलाज कराया. उसके बाद इंदरगंज थाना पहुंचकर तीनों बदमाशो के खिलाफ शिकायत की. पुलिस ने शब्बीर का मेडिकल कराया, जिस के बाद राजू, चंदन और उसके साथी एम ए खान के खिलाफ बीएनएस की धारा 294, 323 और 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सख्त कार्रवाई करेगी पुलिस
एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि समाज पर फिल्मों के सकारात्मक असर के साथ बुरे असर भी देखने के लिए मिलते हैं. उन्ही में से एक यह मामला भी है. पुष्पा फिल्म का असर युवाओं पर इस तरह देखने मिल रहा है कि वह अब झगड़ों के दौरान फिल्म एक्टर की स्टाइल में कान को काटकर उखाड़ना चाहते हैं. हालांकि इस मामले में पुलिस ने शब्बीर की मेडिकल रिपोर्ट आने पर आगे सख्त कार्रवाई की बात कही है, ताकि अन्य लोग इस तरह का कदम ना उठा सके.
 
ग्वालियर से करतार सिंह राजपूत की रिपोर्ट

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news