MP News: ग्वालियर के एक युवक ने पंखों पर बेहतरीन पेंटिंग बनाकर शोहरत हासिल की है. उसने कबूतर के पंखों पर पीएम मोदी और योगी की तस्वीर बनाई है, वहीं मोर के पंखों पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की तस्वीर उकेरी है.
Trending Photos
Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर के 27 वर्षीय चित्रकार हितेंद्र शाक्य ने पंखों पर पेंटिंग बनाने में माहिर बनकर कला में एक नई दिशा बनाई है. उन्होंने कबूतर के पंखों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें बनाई हैं, जबकि हाल ही में उन्होंने मोर के पंख पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की तस्वीर उकेरी है. हितेंद्र की पेंटिंग्स की खासियत उनकी बेहतरीन पेंटिंग हैं जो वह बादाम से लेकर पक्षियों के टूटे पंखों तक पर बनाते हैं. उनकी पेंटिंग्स इंस्टाग्राम पर भी लोकप्रिय हैं जिसके चलते उन्हें देशभर से ऑर्डर मिल रहे हैं और अच्छी कमाई हो रही है.
यह भी पढ़ें: MP में जापानी इंसेफेलाइटिस की दस्तक, एक के बाद एक ग्वालियर में मिले 3 मरीज; जानिए कितना खतरनाक है यह वायरस
पंखों पर उकेरी मोदी, योगी और सीएम मोहन की तस्वीरें
दरअसल ग्वालियर के रहने वाले हितेंद्र शाक्य एक प्रतिभाशाली चित्रकार हैं. बादाम, पंख और दूसरी छोटी-छोटी चीजों पर बेहद बारीक पेंटिंग करने की कला में उन्हें महारत हासिल है. हाल ही में उन्होंने मोर के पंख पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की तस्वीर बनाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. इससे पहले उन्होंने कबूतर के पंखों पर पीएम नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें भी बनाई थीं. उनकी यह कला लोगों को खूब पसंद आ रही है और सोशल मीडिया पर भी उन्हें खूब पसंद किया जा रहा है.
पक्षियों के पंखों पर दिखा रहे हैं अपनी कला का जादू
27 साल की उम्र में हितेंद्र शाक्य ने अपनी कला से बहुत ऊंचाइयां हासिल की हैं. ग्वालियर में लोग उन्हें 'कला का जादूगर' मानते हैं. उनकी पेंटिंग की खासियत यह है कि वे बड़े कैनवास पर पेंटिंग नहीं करते, बल्कि बारीक और छोटी पेंटिंग बनाते हैं. हितेंद्र बादाम के बीजों से लेकर पक्षियों के टूटे पंखों तक पर अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं. उन्होंने बादाम के बीजों पर पेंटिंग करके अपने करियर की शुरुआत की थी और अब वे पंखों पर अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 107 टांके, 18 घाव...! 7 साल के बच्चे का कुत्ते ने किया बुरा हाल, डॉक्टरों ने बचाई जान
मिल रहे हैं ऑर्डर
पंख कला के बारे में बात करते हुए हितेंद्र ने बताया कि उनके एक दोस्त ने उन्हें पक्षियों के पंखों पर कुछ खूबसूरत चित्र उकेरने की सलाह दी थी. उन्हें यह आइडिया बहुत पसंद आया और उन्होंने इस पर काम करना शुरू कर दिया. शुरुआत में थोड़ी दिक्कत हुई, लेकिन समय के साथ उनकी पेंटिंग्स में निखार आता गया. अब यह कला उन्हें काफी सफलता दिला रही है. वह अपने बनाए चित्रों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं, जहां देशभर से लोग उन्हें अपने चित्र बनाने का ऑर्डर देते हैं, जिससे उन्हें पैसे भी मिल रहे हैं.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!