BJP विधायक को चूना लगाने की कोशिश, मंत्री बनाने के लिए मांगे डेढ़ लाख, खुद को बताया जेपी नड्डा का पीए
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2373200

BJP विधायक को चूना लगाने की कोशिश, मंत्री बनाने के लिए मांगे डेढ़ लाख, खुद को बताया जेपी नड्डा का पीए

Madhya Pradesh News: साइबर फ्रॉड के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं. ठग अब रसूखदार लोगों को अपने जाल में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. नए मामले में ठग ने बैतूल के आमला से विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे से ठगी का प्रयास किया है. 

BJP विधायक को चूना लगाने की कोशिश, मंत्री बनाने के लिए मांगे डेढ़ लाख, खुद को बताया जेपी नड्डा का पीए

MP News: बैतूल जिले में भाजपा विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे से ठगी के प्रयास का मामला सामने आया है. पंडाग्रे आमला सीट से विधायक हैं. ठग ने खुद को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का खास बताकर विधायक को फोन किया था. विधायक को मंत्री बनाने के एवज में डेढ़ लाख मांगे थे. पेमेंट के लिए ठग ने अपना क्यू आर कोड भी विधायक को भेजा था. पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया. 

आरोपी नीरज सिंह राठौर को पुलिस ने कानपुर से गिरफ्तार किया. नीरज पर पहले भी बहुत से विधायकों से ठगी का प्रयास करने का संदेह है. आरोपी नीरज जालौन उत्तर प्रदेश का निवासी है. आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया गया. विधायक के मुताबिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम आने से उन्हें संदेह हुआ था और उन्होंने तत्काल पुलिस से सम्पर्क किया.

ये भी पढ़ें- इंग्लिश टीचर ने लगाया रेप का आरोप, 3 लाख मांगे, 19 साल के युवक ने दी जान

ठग ने मांगे डेढ़ लाख रुपये
योगेश पंडाग्रे ने बताया कि कुछ दिन पहले रात में एक अनजान नंबर से कॉल आया था. उसने खुद को बीजेपी का नेता बताया और कहा कि जेपी नड्डा आपसे बात करना चाहते हैं. दोपहर दो बजे फिर से कॉल आएगा. दूसरे दिन फिर कॉल आया. उधर से किसी ने जेपी नड्डा बनकर बात की और कहा कि 10 तारीख को दिल्ली आकर मिल लीजिए. आगे का कुछ प्लान है, जिसमें आपको शामिल करना चाहते हैं. जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होने वाला है. मंत्री बनवा देंगे. एक आयोजन होने वाला है. इसलिए सहयोग चाहिए. एक क्यू आर कोड भी भेजा गया है.

ये भी पढ़ें- भोपाल में कट्टा अड़ाकर 15 लाख की लूट, शराब कंपनी के दफ्तर को बनाया निशाना, घटना CCTV में कैद

लोकेशन से पकड़ा गया आरोपी
एसडीओपी बैतूल शालिनी परस्ते ने कहा कि विधायक योगेश पंडाग्रे ने 4 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी. जब पुलिस ने जांच की तो पता चला जिस नंबर से फोन आया था वह कानपुर का है. पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और टीम गठित कर उसे कानपुर भेजा. टीम ने लोकेशन के आधार जालौन के रहने वाले नीरज सिंह राठौर को गिरफ्तार किया. उसे मध्य प्रदेश लाया गया. पूछताछ के बाद उसे आज कोर्ट में पेश किया गया. अब उसे जेल भेज दिया गया है. 

बेतूल से रूपेश कुमार की रिपोर्ट

Trending news