Chhattisgarh News: कौन हैं रिटायर्ड IAS अजय सिंह, जिन्हें मिली छत्तीसगढ़ के नए राज्य निर्वाचन आयुक्त की कमान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2302522

Chhattisgarh News: कौन हैं रिटायर्ड IAS अजय सिंह, जिन्हें मिली छत्तीसगढ़ के नए राज्य निर्वाचन आयुक्त की कमान

Chhattisgarh News: रिटायर्ड IAS अजय सिंह को छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त बनाया गया है. शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी किया गया है. 

Chhattisgarh News: कौन हैं रिटायर्ड IAS अजय सिंह, जिन्हें मिली छत्तीसगढ़ के नए राज्य निर्वाचन आयुक्त की कमान

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार ने शुक्रवार को नया राज्य निर्वाचन आयुक्त कर दिया है. रिटायर्ड IAS अजय सिंह को  छत्तीसगढ़ के नए राज्य निर्वाचन आयुक्त की कमान सौंपी गई है. इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया हैं.  

रिटायर्ड IAS अजय सिंह बने राज्य निर्वाचन आयुक्त
रिटायर्ड IAS अजय सिंह को छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी है. 

कौन हैं रिटायर्ड IAS अजय सिंह
अजय सिंह 1983 बैच के रिटायर्ड IAS अधिकारी हैं. अजय सिंह मूल रूप से छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं.  वे बिलासपुर से सटे मुंगेली जिले के पथरिया विकास खंड के बेलखुरी गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने IIT दिल्ली से 1981 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है. इसके अलावा 1983 में कंप्यूटर टेक्नोलॉजी में Mtech और 1995-96 में मैनचेस्टर विश्वविद्यालय में यूनाइटेड किंगडम से अर्थशास्त्र में MA किया है.

रह चुके हैं छत्तीसगढ़ के चीफ सेक्रेटरी
रिटायर्ड IAS अजय सिंह छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव भी रह चुके हैं. इसके अलावा संयुक्त मध्य प्रदेश में वे सीधी, सीहोर और जबलपुर के कलेक्टर रहे हैं. साथ ही भोपाल में अतिरिक्त आयुक्त वाणिज्य कर के रूप में भी  सेवाएं दे चुके हैं.रिटायरमेंट के बाद उन्हें राज्य नीति आयोग में उपाध्यक्ष भी बनाया गया था. इसके बादअब उन्हें राज्य निर्वाचन आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ये भी पढ़ें- इस सब्जी में है MP के खास जिले का नाम, देश और भाषा भी है छिपी

छत्तीसगढ़ में 3 IAS के प्रभार में फेरबदल
इसके अलावा छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 3 IAS अधिकारियों के प्रभार में भी फेरबदल हुआ है.  इस संबंध में मंत्रालय महानदी भवन से आदेश जारी किया गया है. IAS कुलदीप शर्मा को रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाओं की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, रजत बंसल को आयुक्त मनरेगा का अतरिक्त प्रभार सौंपा गया है. उनके पास प्रधानमंत्री आवास की भी जिम्मेदारी है. इसके अलावा IAS नम्रता जैन को सुकमा जिला पंचायत का CEO बनाया गया है. 

इनपुट- रायपुर से रूपेश गुप्ता की रिपोर्ट, ZEE मीडिया

ये भी पढ़ें-  MSP Hike: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी; धान, मक्का, सोयाबीन सहित इन 14 खरीफ फसलों की MSP बढ़ी

 

Trending news