कौन हैं IAS अधिकारी प्रखर चंद्राकर? जिन्होंने सारंगढ़ सब डिवीजन का कार्यभार संभाला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2412062

कौन हैं IAS अधिकारी प्रखर चंद्राकर? जिन्होंने सारंगढ़ सब डिवीजन का कार्यभार संभाला

Prakhar Chandrakar: 2022 बैच के आईएएस अधिकारी प्रखर चंद्राकर ने अनुविभाग सारंगढ़ का पदभार संभाला. उन्होंने पद संभालते ही तहसीलदार कार्यालय का निरीक्षण किया और कर्मचारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए.

IAS officer Prakhar Chandrakar

IAS officer Prakhar Chandrakar: 2022 बैच के आईएएस अधिकारी प्रखर चंद्राकर ने सोमवार को अनुविभाग सारंगढ़ का पदभार ग्रहण किया. पद संभालते ही उन्होंने सबसे पहले तहसीलदार कार्यालय सहित परिसर में उपस्थित विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया और कार्यों के बारे में जानकारी ली. उन्होंने सभी कर्मचारियों को कार्यालयीन समय में उपस्थित रहने, कार्यों को बेहतर तरीके से संचालित करने, आमजनों को सुविधाएं उपलब्ध कराने, और लंबित प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए. 

कौन हैं छत्तीसगढ़ की शशि सिंह? जो बन सकती हैं युवा कांग्रेस की अगली अध्यक्ष

छत्तीसगढ़ की 70 लाख महिलाओं को साय सरकार की बड़ी सौगात, खाते में पहुंचे 1000 रुपए

कौन हैं प्रखर चंद्राकर?
बता दें कि छत्तीसगढ़ कैडर के 2022 बैच के आईएएस अधिकारी प्रखर चंद्राकर का जन्म 26 नवंबर 1995 को छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के पंचवटी कॉलोनी में हुआ. उनके पिता ओमप्रकाश चंद्राकर जिला कलेक्ट्रेट में चुनाव सुपरवाइजर हैं और उनकी मां चंपा चंद्राकर धमतरी ब्लॉक के हटकेसर मिडिल स्कूल में प्रधान पाठिका हैं. प्रखर का एक छोटा भाई भी है, जिसने बीएड की पढ़ाई पूरी की है.

शिक्षा और करियर की शुरुआत
प्रखर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मॉडल इंग्लिश स्कूल धमतरी से प्राप्त की और इसके बाद उन्होंने एनआईटी रायपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया. उनकी पढ़ाई और मेहनत के बलबूते पर, वे एनटीपीसी में इंजीनियर के पद पर नियुक्त हुए. दो साल तक एनटीपीसी में नौकरी करने के बाद, उन्होंने यूपीएससी की तैयारी के लिए अवकाश लिया. इस दौरान वे दिल्ली गए और अपने लक्ष्य की दिशा में गंभीरता से प्रयास किए. यूपीएससी की तैयारी के दौरान, उन्हें रेलवे में सहायक अभियंता के पद पर चयनित किया गया और उनकी पोस्टिंग संबलपुर, उड़ीसा में हुई.

यूपीएससी में सफलता और सेवा
प्रखर ने रेलवे की नौकरी के साथ-साथ यूपीएससी की तैयारी जारी रखी और अपने दूसरे प्रयास में उन्होंने 102वीं रैंक हासिल की. इसके बाद, उन्होंने 29 अगस्त 2022 को आईएएस की सेवा ज्वाइन की. लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी में प्रशिक्षण के बाद, उन्हें फील्ड ट्रेनिंग के लिए कांकेर जिले में सहायक कलेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया

छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi  हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news