Republic Day: 76वां गणतंत्र दिवस नारायणपुर जिले के नक्सलगढ़ से एक सुखद तस्वीर के साथ सुखद खबर लेकर सामने आया है. अबूझमाड़ के घोर नक्सल प्रभावित कानागांव जिसे नक्सलियों का गढ़ कहा जाता है वहां के आश्रम शाला के बच्चे और ग्रामीण नक्सली दहशत और खौफ को दरकिनार कर पहली बार ध्वज फहराएंगे.
Trending Photos
Republic Day India: 76वां गणतंत्र दिवस नारायणपुर जिले के नक्सलगढ़ से एक सुखद तस्वीर के साथ सुखद खबर लेकर सामने आया है. अबूझमाड़ के घोर नक्सल प्रभावित कानागांव जिसे नक्सलियों का गढ़ कहा जाता है वहां के आश्रम शाला के बच्चे और ग्रामीण नक्सली दहशत और खौफ को दरकिनार कर पहली बार ध्वज फहराएंगे. इसके लिए आश्रम शाला के बच्चे सजावट में जुट गए हैं.
बच्चे छिंद पलंगा से अपने हुनर के साथ ध्वजारोहण स्थल की सजावट कर रहे है. बच्चे छिंद पलंगा से झालर बना रहे हैं और सजा रहे हैं. जी मीडिया से एक्सलिजिव बातचीत में स्कूली बच्चों और अधीक्षक ने बताया कि 76वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाएंगे. पहली आजादी का पर्व हो या गणतंत्र दिवस धूमधाम से नहीं मना पाते थे, लेकिन अब बदलाव आने से पहली बार आजादी के साथ ध्वजारोहण करने के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
कैंप खुलने से नक्सली दहशत दूर
अबूझमाड़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार हुई कार्रवाई के साथ नक्सलगढ़ में पुलिस बेस कैंप खुलने से इलाके से नक्सल दहशत दूर हो गई और नियद नेल्लानार योजना के तहत गांव तक सड़क बन जाने से आना जाना भी सुगम हो गया. इधर, जगदलपुर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक लालबाग मैदान में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम को लेकर तैयारियां यहां पूरी कर ली गई हैं.
बस्तर डिप्टी सीएम फहराएंगे ध्वज
बता दें कि उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा गणतंत्र दिवस के अवसर पर जगदलपुर के लालबाग में ध्वज फहराएंगे. गणतंत्र दिवस को लेकर शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम बस्तर पुलिस द्वारा किए गए हैं. शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस ने गस्त बड़ा दी है. बाहर से आकार होटलों में ठहरने वालों पर भी पुलिस नजर रख रही है. मुख्य कार्यक्रम के दौरान लालबाग में 3 लेयर में सुरक्षा के इंतजाम होंगे, यहां तैयारियों को लेकर अंतिम रिहर्सल भी कर ली गई है.
झांसी और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति
प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. इस वर्ष परेड की कमान डीएसपी प्रवीण भारती कर रहे हैं, जो 15 टुकड़ी को कमांड करते हुए मार्चपास्ट करेंगे. कार्यक्रम में स्कूली बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी देंगे. विभागों के शासकीय योजनाओं से सम्बंधित झांकी का प्रदर्शन किया जाएगा.