कौन होगा 'रायपुर दक्षिण' का नया कप्तान, BJP में बृजमोहन की पसंद ? कांग्रेस में इन नामों की चर्चा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2386736

कौन होगा 'रायपुर दक्षिण' का नया कप्तान, BJP में बृजमोहन की पसंद ? कांग्रेस में इन नामों की चर्चा

Raipur By Election: छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव का ऐलान कभी भी हो सकता है, ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से संभावित उम्मीदवारों के नाम सामने आने लगे हैं. 

रायपुर दक्षिण सीट पर उपचुनाव की तैयारियां तेज

Chhattisgarh News: रायपुर दक्षिण विधानसभा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, निर्वाचन आयोग यहां कभी भी उपचुनाव का ऐलान कर सकता है. बीजेपी ने यहां अपने प्रभारी भी नियुक्त कर दिए हैं, लेकिन माना जा रहा है कि बीजेपी का उम्मीदवार यहां सांसद बृजमोहन अग्रवाल की पसंद का ही हो सकता है, क्योंकि उनके सांसद बनने से ही यह सीट खाली हुई है. वहीं कांग्रेस भी यहां मजबूत उम्मीदवार की तलाश में हैं. जिससे माना जा रहा है कि रायपुर दक्षिण सीट पर होने वाला उपचुनाव टक्कर का हो सकता है. क्योंकि विधानसभा चुनाव के बाद यह पहला कोई चुनाव होगा. 

बृजमोहन अग्रवाल का मार्गदर्शन मिलेगा 

रायपुर दक्षिण सीट पर बीजेपी के प्रभारी बनाए गए मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल यहां एक्टिव हो गए हैं. जब उनसे बृजमोहन अग्रवाल की इच्छा के प्रत्याशी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा 'भाजपा में किसी भी व्यक्ति की कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं है, बृजमोहन अग्रवाल वरिष्ठ नेता हैं, आठ बार से लगातार जीतते आए हैं, उन्होंने कभी अपना इच्छा व्यक्त नहीं किया, लेकिन उनका मार्गदर्शन सुझाव मिलेगा. कांग्रेस अपने नेताओं की चिंता करें. हमारे यहां व्यक्तिगत नहीं सामूहिक नेतृत्व होता है जो जीत के लिए कारगर साबित होगा.'

बीजेपी में चार नामों की चर्चा 

फिलहाल रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर बीजेपी की तरफ से चार नामों की चर्चा सबसे तेज देखी जा रही है, जिनमें केदार गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, सुभाष तिवारी और सुनील सोनी का नाम बीजेपी के इंटर्नल सर्वे में निकलकर सामने आया है. माना जा रहा है कि इन्ही नामों में से जिस नाम पर बृजमोहन अग्रवाल की सहमति बनेगी उसे मौका मिल सकता है. इसके अलावा भी बीजेपी सीट पर लगातार फीडबैक लेने में जुटी है. 

बीजेपी ने रायपुर दक्षिण सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने संगठन के नेता शिवरतन शर्मा और मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को उप चुनाव का प्रभारी बनाया है, दोनों ही नेता यहां पर नजर बनाए हुए हैं. हाल ही में हुई तिरंगा यात्रा में बृजमोहन अग्रवाल के साथ सुनील सोनी नजर आए थे, ऐसे में सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि बीजेपी उन्हें यहां मौका दे सकती है, लेकिन श्याम बिहारी जायसवाल के बयान के बाद यह भी तय है कि पार्टी सर्वे के बाद ही नाम तय करेगी. 

ये भी पढ़ेंः यूं ही कोई अटल नहीं हो जाता,एक 'प्रतिज्ञा' ने साल 2000 में खड़ा कर दिया था छत्तीसगढ़

कांग्रेस में भी कई दावेदार 

बात अगर कांग्रेस की जाए तो कांग्रेस में भी कई दावेदार नजर आ रहे हैं. पूर्व महापौर प्रमोद दुबे, रायपुर के मेयर एजाज ढेबर,  सन्नी अग्रवाल, सतनाम पनाग, सुमीत दास और कन्हैया अग्रवाल का नाम कांग्रेस के दावेदारों में लिया जा रहा है. विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने दक्षिण से दूधाधारी मठ के संचालक महंत रामसुंदर दास को चुनाव लड़ाया था. लेकिन उन्हें बृजमोहन अग्रवाल के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. खास बात यह भी है कि महंत रामसुंदर दास इस बार ज्यादा सक्रिए नजर नहीं आ रहे हैं. 

बीजेपी का गढ़ है रायपुर दक्षिण सीट 

रायपुर दक्षिण सीट विधानसभा सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है. रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल यहां से लगातार आठ विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने सबसे बड़ी जीत हासिल की थी. ऐसे में बीजेपी यहां मजबूत उम्मीदवार ही उतारेगी. माना जा रहा है कि दिसंबर के आस-पास छत्तीसगढ़ में नगरी निकाय के चुनाव हो सकते हैं, इसी दौरान रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव का ऐलान हो सकता है. 

ये भी पढ़ेंः निकाय चुनाव से पहले एक्टिव हुए BJP के 'चाणक्य'; छत्तीसगढ़ में बनाएंगे रणनीति

Trending news