Mahtari Vandana Yojana Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना को लेकर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस योजना को भाजपा जल्द से जल्द लागू करेगी.
Trending Photos
Mahtari Vandana Yojana Chhattisgarh: भाजपा अब आगामी दिनों में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इसी कड़ी में जगदलपुर दौरे पर पंहुची महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) को लेकर का बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना को लागू करने के लिए सरकार आवश्यक कार्रवाई कर रही है. छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने वाली महतारी वंदन योजना को भाजपा जल्द से जल्द लागू करेगी.
इस दिन लागू होगी महतारी वंदन योजना!
विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भाजपा अब आगामी दिनों में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. सूत्रों के मुताबिक खबर है कि पीएम मोदी और पार्टी हाईकमान ने छत्तीसगढ़ के नेताओं को ये निर्देश दिया है कि मोदी की गारंटी 100 दिन में पूरी होनी चाहिए. इसका मतलब ये है छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना का शुभारंभ मार्च महीने में हो सकता है. हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दिया बड़ा बयान
महतारी वंदन योजना को लेकर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि यह योजना जल्द ही लागू की जाएगी, जिससे राज्य की महिलाओं को फायदा होगा. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस शासनकाल में हुए भ्रष्टाचारों की जांच कराने की भी बात कही. सर्किट हाउस में मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने महिला स्व-सहायता समूहों से रेडी टू ईट का काम छीनने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, रेडी टू ईट का काम वापस महिला समूहों को दिया जायेगा.
महतारी वंदन योजना क्या है
छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश की आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से महतारी वंदना योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को हर महीने ₹1000 सहायता राशि प्रदान की जाएगी.