रामायण महोत्सव में शरबत-ए-मोहब्बत! देश-विदेश की मंडलियां देंगी प्रस्तुती, रामभक्तों के स्वागत को तैयार मुस्लिम समाज
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1715443

रामायण महोत्सव में शरबत-ए-मोहब्बत! देश-विदेश की मंडलियां देंगी प्रस्तुती, रामभक्तों के स्वागत को तैयार मुस्लिम समाज

Raigarh Ramayana Mahotsav: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में 1 जून से रामायण महोत्सव होने जा रहा है. इस साल इसमें कला के साथ समाज की भी गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिलेगी.

रामायण महोत्सव में शरबत-ए-मोहब्बत! देश-विदेश की मंडलियां देंगी प्रस्तुती, रामभक्तों के स्वागत को तैयार मुस्लिम समाज

Raigarh Ramayana Mahotsav: रायपुर/रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय रामायण महोत्सव की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. तीन दिनों तक चलने वाला ये कार्यक्रम कला संस्कृति के साथ ही समाज और राष्ट के नजरिए से खास होने वाला है. इसमें विदेशों से आ रहे कलाकर और मंडलियां भगवान राम का बखान करेंगी. वहीं रामभक्तों के लिए यहां मुसलमान मोहब्बत का शरबत लेकर तैनात रहेंगे.

मुसलमान पिलाएंगे मोहब्बत का शर्बत
राष्ट्रीय रामायण महोत्सव सफल बनाने और देश की गंगी जमुनी तहजीब को आगे बढ़ाने के लिए मुस्लिम समाज ने पहल की है. भीषण गर्मी में राम भक्तों को तर करने के लिए समाज की ओर से शरबत-ए-मोहब्बत की व्यवस्था की है.

Summer Tips: गर्मियों में कूलर न बने मच्छरों का घर, बीमारी से बचना है तो अपनाएं ये 10 तरीके

रायगढ़ के शेख सलीम नियारिया ने बताया कि मुस्लिम समाज आगंतुकों का स्वागत शरबत-ए-मोहब्बत से करेगा. यह हमारे लिए फक्र की बात है कि महोत्सव के आयोजन के लिए कला और संस्कृति की नगरी रायगढ़ को चुना है. हम सब यहां मिलकर रहते हैं. इन सुंदर सरोकारों ने ही रायगढ़ को संस्कारधानी बनाया है. 3 दिनों के आयोजन में संस्कारधानी मजबूत होकर उभरने वाली है.

इस तरह से होंगे कार्यक्रम

1 जून को महोत्सव का शुभारंभ
- प्रतिभागी दलों के मार्च पास्ट का होगा आयोजन
- दोपहर 3 से रामायण मंडलियों की शुरू होगी प्रस्तुति
- पहले दिन की शाम में इंडियन आईडल फेम प्रसिद्ध सिंगर शन्मुख प्रिया और शरद शर्मा की प्रस्तुति

2 जून लक्खा और बाबा रघुवंशी का कार्यक्रम
- दोपहर 3 बजे रामायण मंडलियों की होगी प्रस्तुति
- शाम को भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा और प्रसिद्ध गायक बाबा रघुवंशी का कार्यक्रम

3 जून को महाआरती और दीपदान
- दोपहर 3:00 बजे मंडलियों द्वारा की दी जाएगी अंतिम प्रस्तुति
- शाम 6 बजे केलो महाआरती और दीपदान का कार्यक्रम का होगा आयोजन
- महाआरती के बाद कवि कुमार विश्वास रामकथा कहेंगे और प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर के भजनों की होगी प्रस्तुति

MP News: महाकाल लोक परिसर में हुई क्षति पर कमलनाथ ने सरकार को घेरा, CM से की ये मांग

अंतिम चरणों में तैयारी
राष्ट्रीय रामायण महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं. कंबोडिया और इंडोनेशिया ने रामायण महोत्सव में शामिल होने की स्वीकृति दी है. इसमें छत्तीसगढ़ सहित 12 राज्यों के मानस मंडलियां भी शामिल होने वाली हैं. तीन दिवसीय महोत्सव में प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ और केलो आरती का आयोजन होगा. इस पूरी कार्यक्रम की जिम्मेदारी रायगढ़ कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के पास है. वो लगातार इसकी समीक्षा कर रहे हैं.

Baiga Olympiad: पारंपरिक वेशभूषा में महिलाओं ने खेला फुटबॉल, देखें बैगा ओलंपियाड का शानदार वीडियो

Trending news