Rajnadgaon latest news: राजनादगांव में सहारा की विभिन्न कंपनियों के निवेशकों की राशि वापस किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
Trending Photos
किशोर शिलेदार/राजनादगांव: सहारा के विभिन्न कंपनियों में अपने रुपये लगाने वाले निवेशकों के रुपये वापसी का सिलसिला राजनांदगांव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर शुरू हो चुका है.राजनादगांव जिले के 1772 निवेशकों के लिए जिला कलेक्टर ने 2 करोड़ 30 लाख 83 हजार रुपये का चेक जारी किया है.जो जिले के तहसील स्तर पर निवेशकों के अनुसार तहसीलदारों के खाते में भेजा गया है.राजनादगांव तहसील में निवेशकों के आवेदनों के सत्यापन का सिलसिला जारी है.निवेशक अपने आवेदनों के साथ बैंक पासबुक व मांगे गए जरूरी दस्तावेजों के साथ तहसील कार्यालय में पहुंचा रहे हैं.दस्तावेजों के सत्यापन पश्चात सही पाए जाने पर निवेशकों के बैंक खातों में सीधे राशि ट्रांसफर की जा रही है.राजनादगांव में दो दिनों में ही 150 से अधिक निवेशकों के खाते में 13 लाख रुपये राशि अंतरण की गई है.
दस्तावेजों का सत्यापन करने का सिलसिला तहसील कार्यालय में जारी
वहीं अन्य निवेशकों के दस्तावेजों का सत्यापन करने का सिलसिला भी तहसील कार्यालय में जारी है.दस्तावेजों के सत्यापन के बाद बाकी निवेशकों के खाते में भी रुपये डाले जाने का सिलसिला शुरू किया जाएगा.सहारा की कंपनियों में अपनी खून पसीने की कमाई निवेश करने वाले निवेशकों को पता नहीं था कि उनके साथ कंपनी धोखा करेगी.उन्हे यही लग रहा था कि उनके साथ ठगी हो चुकी है और अब उनका निवेश किया हुआ रुपया डूब गया उन्हें वापस मिलने की उम्मीद बिलकुल भी नहीं थी.
ऐसी में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें निराश होने से बचा लिया,चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई करते हुए निवेशकों की राशि वापसी की राह खोली.अपने दस्तावेजों का सत्यापन करने आए निवेशकों का कहना है कि उन्हें तो अपना रुपया वापस मिलने की कोई उम्मीद ही नहीं थी, लेकिन मुख्य मंत्री के प्रयासों से आज उन्हे राशि वापस मिला रही है.निवेशकों का ये भी कहना है कि किश्तों में ही सही, लेकिन उनकी डूबत राशि मिलने से उन्हे बहुत राहत मिली है.उन्हे मुख्य मंत्री पर पूरा भरोसा है कि वे आगे भी उनकी राशि वापस दिलाएंगे. मुख्य मंत्री के इस कार्य पर सभी ने उन्हें धन्यवाद दिया है.